प्रशासन ने होली पर डीजे बैन किया तो मुसलमानो ने दिखाई पहल
स्वपनिल संसार। लखनऊ। लखनऊ में होली के दिन डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आदेश दिए हैं कि होली के दिन कहीं भी DJ नहीं बजेंगे और अगर DJ बजाना है तो उसकी परमिशन लेनी होगी, किसी को अगर DJ क्लोज प्रेमसिस में बजाना है तो इसके लिए परमिशन लेनी होगी साथ ही साथ किसी भी प्रकार का नशा करना प्रतिबंधित है जहां जहां पर शोभायात्रा निकलेंगी उनके लिए परमिशन दी गई हैं और जिन शोभायात्राओं में माइक स्पीकर का इस्तेमाल होगा तो उनकी भी परमिशन दी गई है लेकिन इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जो DJ बजाए जाते हैं उन पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं किया जाएगा।अपने निजी प्रेमिसेस में अगर DJ बजाया जा रहा है तो उसकी वॉल्यूम उस प्रेमिसेस के बाहर नहीं आनी चाहिए।
जहां एक तरफ प्रशासन ने होली के दिन डीजे पर प्रतिबन्ध लगाया है तो दूसरी ओर मुसलमानो ने एकता की मिसाल पेश करते हुए नमाज़ का समय बदल लिया है। सुन्नी मौलाना ख़ालिद रशीद ने कहा की मुसलमान भाई अपने हिन्दू भाइयों के त्यौहार का ख़याल करते हुए नमाज़ का वक़्त बढ़ा ले और इसी के साथ एलान किया की ऐशबाग स्तिथ ईदगाह में नमाज़ अपने तय समय से 1 घंटे बाद यानि की 1:45 पर अदा होगी।
शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी एलान करते हुए कहा की 2 मार्च को जुमे की नमाज़ का वक़्त बदला गया है, बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में नमाज़ 1 बजे अदा की जाएगी।
Photo by Social Media