मुबारक साल गिरह –तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने वहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई की.उन्होंने बी.कॉम में एडमिशन लिया लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने फर्स्ट ईयर के बाद ही कॉलेज छोड़ दिया. 2003 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और वो इसकी विजेता रहीं. इसके बाद 2003 में ही वो म्यूजिक वीडियो ‘सईंयां दिल में आना रे’ में नजर आईं जो काफी फेमस हुआ. 2005 में उन्होंने फिल्म ‘चॉकलेट’ से बॉलीवुड में एंट्री की और इसी साल उनकी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई साथ ही फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया.इस फिल्म के बाद तनुश्री के बोल्ड अंदाज को लेकर काफी चर्चा भी हुई. फिल्म में वो अभिनेता इमरान हाश्मी के अपोजिट नजर आई थीं.इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. 2012 में उन्होंने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए जो उनके फैंस को पसंद नहीं आए, तब उन्होंने कहा कि वो अपने सारे बाल हटवाना चाहती हैं.तनुश्री ने अपने सारे बाल हटवाने की इच्छा जाहिर करते हुए इंटरव्यू में कहा था कि मैं हमेशा से अपने बाल हटवाना चाहती थी लेकिन भारत जैसे देश में लड़कियों के लिए यह आसान काम नहीं है. यहां लड़कियां केवल फन के लिए अपने बाल नहीं हटवा सकतीं.तनुश्री हिंदी फिल्मों से लेकर तमिल फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं लेकिन अब लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं.एजेन्सी।