नंदिता दास की मंटो ने बटोरी सुर्खियां
नंदिता दास की सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो को 71 वें कान फिल्म महोत्सव में दिखाया गया। इस मौके पर सैले डेबुसी हॉल में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
अभिनेत्री नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कास्ट और प्रोडक्शन टीम के 23 सदस्य मंच पर आए। निर्देशक नंदिता ने इस मौके पर कहा, मंटो 1940 से 50 के समय के बीच की फिल्म है लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में जो चल रहा है, यह उसके बारे में है। उन्होंने कहा, कान घर की तरह है और यह बेहद खुशी की बात है कि मेरी दूसरी फिल्म का प्रीमियर यहां हो रहा है। स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों में निर्देशक के पिता और मशहूर पेंटर जतिन दास भी मौजूद थे। स्क्रीनिंग के बादनंदिता ने कहा, मेरी फिल्म एक परिवेश में बनी हुई है लेकिन मुझे सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। (हिफी)
सोनी राजदान ने संघर्ष को बनाया जीवन
सोनी राजदान ने अपने चार दशक लंबे करियर में हिंदी फिल्म उद्योग को कुछ बेहद यादगार अभिनय देखने का मौका दिया है। लेकिन अभिनेत्री अपने आपको अब भी एक संघर्षशील कलाकार मानती हैं। इकसठ वर्षीय अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म 36 चैरंगी लेन से किया था। उनको मंडी, सारांश, सड़क और मानसून वेडिंग में उनके काम के लिए काफी सराहा जाता है। सोनी ने बताया , मैं जीवनभर एक संघर्षशील कलाकार रही हूं। मैं आज भी खुद को ऐसा ही मानती हूं। परेशानी और निराशा से निकलने के लिए मैंने खाना बनाना सीखा क्योंकि कई-कई सप्ताह काम मिले बीना ही बीत जाता था। मुझे कुछ तो करना था। मैंने अभिनय के अलावा काफी चीजें की क्योंकि अभिनय का काम मेरी जिंदगी में लगातार नहीं चल रहा था। अभिनेत्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राजी में अपनी बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आई हैं। (हिफी)
मसान में सेना के अफसर बने विकी कौशल
फिल्म मसान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने अपनी ऐक्टिंग स्किल से दर्शकों को काफी इम्प्रेस प्रभावित किया है। हालिया रिलीज फिल्म राजी में उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी अफसर का रोल प्ले किया और इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई। अब विकी कौशल एक बार फिर भारतीय आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगे। वह 2016 में उड़ी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बन रही फिल्म में कमांडर इन चीफ के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करेंगे जबकि इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस करेंगे। इस रोल की तैयारी के लिए विकी काफी ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया, मैं हर रोज 5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहा हूं। इसके अलावा 3 से 4 घंटे की मिलिटरी ट्रेनिंग होती है। स्टैमिना बढ़ाने की काफी जरूरत है। बिकी ने आगे बताया, अभी मैं गन ट्रेनिंग ले रहा हूं। मैं जिम जाता हूं और मुंबई के कफ परेड के नेवल बेस में ट्रेन्ड हो रहा हूं। आर्मी के लोग मेरी मदद कर रहे हैं। (हिफी)
कम समय में लोकप्रिय हुए रितेश पांडेय
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय बहुत ही जल्द अपनी अवाज और अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे यही वजह है कि यूट्यूब पर उनके गाने का वीडियो काफी पसंद किया जाता है। इसी क्रम में रितेश पांडेय का एक गाना पियवा से पहिले यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है।
रितेश पांडेय इन दिनों अपनी फिल्म गिरफ्तार को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में रितेश पांडेय के अलावा राकेश मिश्रा, अंजना सिंह, पूनम दुबे, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, योगेश सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता राहुल शाहिनी हैं और सह निर्माता अमित सिंह है। इस फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा हैं। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं और गानों को मनोज मतलबी व सुमित कुमार चंद्रवंसी ने लिखा है। फिल्म की स्टार कास्ट से ही पता चलता है कि फिल्म काफी अच्छी होने वाली है। फिल्म के निर्माता राहुल सहनी के अनुसार फिल्म के गाने भी काफी सुरीले होंगे, जो लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं। (हिफी)
