काॅमेडी फिल्में चाहती है आलिया
आलिया भट्ट को अब लाइट और काॅमेडी फिल्मों की चाहत है। उनकी फिल्म राजी के लिए काफी वाहवाही मिल रही है। आलिया ने गत दिनों में कहा था कि उन्हें हर कोई सीरियस फिल्में ही ऑफर कर रहा है जबकि वह अब लाइट हर्टेड फिल्म भी करना चाहती हैं और उनकी यह मर्जी अब पूरी भी हो चुकी है। आलिया ने एक बातचीत में कहा है कि उन्हें बरेली की बर्फी की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक फिल्म ऑफर की है और उन्होंने उस फिल्म को साइन भी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस फिल्म को करने जा रही हैं और इस बात को लेकर वह बहुत उत्साहित भी हैं कि अब वह थोड़ी हल्की फुल्की फिल्म भी करेंगी। आलिया का मानना है कि वह कॉमेडी फिल्म बहुत ही अच्छी तरह कर सकती हैं लेकिन उन्हें वैसी कॉमेडी फिल्में मिल ही नहीं रही हैं क्योंकि उनका मानना है कि लोगों को लगता है कि वह स्क्रीन पर रोते हुए अच्छा अभिनय करती हैं। (हिफी)
मुंबई आकर ऐश्वर्या ने शुरू की शूटिंग
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म महोत्सव से वापस आकर फन्ने खां फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गयीं। ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में अपने रेड कार्पेट लुक की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या ने तमाम सवालों के जवाब दिये। इस मौके पर ऐश्वर्या ने बताया कि सोशल मीडिया में वह इसलिए आने से बचती रहीं… क्योंकि उन्हें लगता है लोग वहां आपकी पॉप्युलैरिटी का हिसाब-किताब लगाने लगते हैं। साथ ही सोशल मीडिया में हर समय चल रही किसी चर्चा में हिस्सा लेना भी उन्हें नहीं पसंद। ऐश्वर्या ने बताया कि दुनिया भर के चाहने वालों के बार-बार कहने के बाद वह इंस्टाग्राम से जुड़ गईं हैं। ऐश्वर्या कान फिल्म समारोह से मुंबई वापस आ चुकीं हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म फन्ने खां की तैयारी में जुटी हैं। फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग बाकी है। (हिफी)
सलमान खान दिखाएंगे डांस में दबंगई
सलमान खान का दबंग वाला रोल तो बहुत चर्चित हुआ लेकिन अब वे डांस में भी दबंगई दिखाएंगे। सलमान रेस 3 के हिट होने पर वह रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित फिल्म में काम करेंगे।रेमो डिसूजा, सलमान खान के साथ मिलकर एक डांस फिल्म करने वाले थे लेकिन फिर वह प्रोजेक्ट बंद हो गया और रेस 3 की खबरें सामने आ गईं। रेस का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं जिसमें सलमान की मुख्य भूमिका है। सलमान ने बताया कि मैंने रेमो से कहा कि यदि रेस हिट हो जाती है तो हम वह डांस फिल्म भी कर लेंगे। फिल्म में भी सलमान- जैकलीन की जोड़ी होगी। रेमो ने एक शो में कहा था कि वह सलमान के साथ एक डांस- ड्रामा करना चाहते हैं.. क्योंकि सलमान ने आज तक कुछ ऐसा किया नहीं है। फिल्म का नाम डांसिंग डैडी बताया जा रहा था। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि- सलमान एक विधुर हैं.. और 9 साल की बच्ची के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वह अपनी मरती हुई पत्नी से वादा करता है कि अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करेगा। अब उनकी बेटी चाहती है कि वो एक डांस कंपटिशन में हिस्सा लें.. और दोनों का नाम भी शामिल करवा देती है। (हिफी)
भोजपुरी में पल्लवी सिंह की धूम
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस पल्लवी सिंह पूरी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी से प्रभावित हैं, इसलिए उन्हें भोजपुरी सनी लियोनी के नाम से जाना जाता है।आए दिन इंटरनेट पर पल्लवी का वीडियो खूब देखा जाता है और लोग उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं। इसी क्रम में उनका एक लेटेस्ट आइटम नंबर का वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो भोजपुरी एक्टर ऋषभ कश्यप गोलू की फिल्म सुनो ससुर जी का है। इस फिल्म में पल्लवी एक आइटम नंबर करती हुई नजर आएंगी, जिसका नाम है दारू बिहार में बैन। इस वीडियो में वह ऋषभ के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। पल्लवी ने सनी लियोनी को 2012 में पहली बार टीवी पर देखा था. उसके बाद पल्लवी को लगा कि उनका चेहरा उनसे मिलता है. तब से ही वह सनी को अपना रोल मॉडल मानने लगी। (हिफी)