मेघना गुलजार ने बोला Thank u
मेघना गुलजार की हाल में आई फिल्म राजी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। मेघना ने लोगों को धन्यवाद दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिलने वाली सफलता समीक्षकों से मिलने वाली तारीफ के समान ही बेहद अहम होती है।
राजी की कसी हुई पटकथा और मुख्य कलाकारों आलिया भट्ट एवं विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। मेघना एवं भवानी अय्यर ने इसकी पटकथा लिखी है और मेघना ने फिल्म का निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों फिलहाल और जस्ट मैरिड को दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। मेघना ने कहा कि निर्देशक जिस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं, उसे बनाने में सक्षम होने के लिए बॉक्स ऑफिस की सफलता बेहद मायने रखती है। उन्होंने कहा, हर फिल्मकार के दो पहलू होते हैं, एक रचनात्मक और दूसरा कारोबारी। लेकिन जो लोग आपकी फिल्म में पैसा लगाते हैं उनके लिये तो यह कारोबार ही है। उन्होंने कहा, वह (निर्माता) खतरे से बचना चाहते हैं, वह पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन पैसा लगाना नहीं चाहते। तलवार की रिलीज से पहले तक मेरे साथ भी ऐसा ही होता था। (हिफी)
और बेहतर करना चाहतीं सोनम
सोनम कपूर ने भी फिल्मों में कई अच्छी भूमिकाएं निभाई और बाक्स आफिस पर सफलता भी मिली है लेकिन सोनम कपूर का कहना है कि वह स्टारडम से हटकर अच्छे काम का चयन करती है।
सोनम कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक हो गया है। सोनम कपूर ने कहा कि वह प्रसिद्धि और स्टारडम से हटकर अच्छे काम का चयन करती हैं। सोनम कपूर ने सांवरिया के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने खूबसूरत, नीरजा और प्रेम रतन धन पायो जैसी दर्जनों व्यावसायिक फिल्मों से सफलता हासिल की। सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग प्रदर्शित होने वाली है। सोनम कपूर ने कहा, मैं कभी भी फेम या स्टारडम के पीछे नहीं भागती। मैंने हमेशा अच्छा काम करना चाहा है। मुझे नहीं लगता कि कोई मसाला फिल्म में काम करूं। मैं उस तरह की फिल्म में काम करना चाहती हूं जिसमें अभिनय करने से अच्छा महसूस हो। (हिफी)
स्वरा भास्कर को लोगों ने फिर चिढ़ाया
सोशल मीडिया पर नायक-नायिकाओं का मजाक उड़ाना आम बात हो गयी है। ऐसे में कई बार स्टार्स यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे देते हैं। इस बार ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं अभिनेत्री स्वरा भास्कर। स्वरा इन दिनों अपनी 1 जून को रिलीज होने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन कर रही हैं। ऐसे में फिल्म की सभी लीड अभिनेत्रियां प्रमोशन के दौरान अपने फैशन स्टेटमेंट और आउटफिट्स को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। स्वरा भी इसी को लेकर ट्रोल हो गई है। स्वरा व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं। ऐसे में फैंस उन्हें निर्मा चाइल्ड से कंपेयर कर रहे हैं। निर्मा चाइल्ड के साथ वायरल हो रही अपनी तस्वीर को स्वरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यूजर्स को करार जवाब दिया। स्वरा ने कैप्शन में लिखा, मै कहूंगी कि ये वाकई काफी नोट करने वाली चीज है। मुझे मेरे बचपन के सपने की याद आ गई! मैं हमेशा से ही वॉशिंग पाउडर निर्मा चाइल्ड बनना चाहती थी। (हिफी)
दक्षिण की एक और हसीना
हेमा मालिनी रेखा के बाद दक्षिण भारत की एक और हसीना बेधिका कुमार बालीवुड में कदम रखने वाली हैं। सुनीर क्षेत्रपाल ने पिछले दिनों इमरान को लेकर एक फिल्म की घोषणा की थी इस फिल्म से दक्षिण के निर्देशक जीतू जोसफ बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं। ये फिल्म साल 2012 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी द बॉडी को इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज करने के लिए ये नाम दिया गया था जबकि ये फिल्म असल में स्पेनिश है बताया जा रहा है कि हिंदी में भी द बॉडी ही टेनटेटिव टाइटल होगा। सोभिता धूलिपाला को पहले ही इस फिल्म में कास्ट किया जा चुका है और ये वेधिका के रूप में दूसरी एंट्री है फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम् रोल में हैं।
साल 2013 में आई तेलुगु फिल्म परदेसी में अन्गाम्मा का बेहतरीन रोल निभा कर फेमस हुई वेधिका कुमार की उसी साल आई फिल्म श्रृंगारवेलन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी साल 2006 में अपना करियर शुरू करने वाली वेधिका ने अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है। (हिफी)
