स्वप्निल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर
माहे मुबारक रमजान के महीने के आखिरी शुक्रवार अलविदा की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत से अदा की गयी। ऐशबाग स्तिथ ईदगाह, बड़े इमामबाड़े स्तिथ असिफी मस्जिद व टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भारी भीड़ रही। सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी जमात टीलेवाली मस्जिद में हुई। यहां हजारों मुसलमानों ने अलविदा की नमाज अदा की। इसके अलावा शिया समुदाय की आसिफी मस्जिद में भी भारी भीड़ जुटी। टीलेवाली मस्जिद में इमाम मौलाना व कारी सैयद फजलुल मन्नान रहमानी ने अलविदा जुमे की नमाज पढ़ाई तो वही असिफी मस्जिद में इमामे जुमा मौलाना कल्बे जावद नक़वी ने नमाज़ अदा कराई। नमाज से पहले सभी मौलाना ने लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
इस बार एहतियातन एक जुम्मा पहले पढ़ी गयी नमाज़
मौलाना फज़लुल रेहमान पेश इमाम टीले वाली मस्जिद ने खुतवे में कहा की इस बार सभी लोग एहतियातन जुम्मे की नमाज़ एक जुम्मे पहले पढ़ रहे है, उनका कहना था की अगर ईद का चाँद गुरुवार को नज़र आया तो अगले जुम्मे ईद नहीं तो आने वाले जुम्मे को फिर से अलविदा की नमाज़ पढ़ी जाएगी।
मौसम रहा खुशनुमा
अलविदा की नमाज़ के दिन सुबह 05 बजे से ही बारिश शुरू हो गयी थी जिसे लोगों को काफी राहत मिली। सभी मस्जिदों में बारिश से बचाव के लिए पहले से ही इंतज़ाम थे जिसके चलते नमाज़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था।
अलविदा की नमाज़ के नद्देनज़र लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। जिन स्थानों पर नमाज़ अदा होनी थी वह सुबह से ही ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा में लखनऊ पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहा। एसपी पश्चिमी विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, आरएफ, पीएसी की कई टुकड़ियां मौजूद रही।