पीड़ित परिवार ने लगाई एसएसपी से गुहार,
स्वप्निल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर। लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार स्कूल के स्विमिंग पूल में 24 जून 2018 की सुबह हुसैनगंज के वीरनगर निवासी 20 वर्षीय आशुतोष की डूबने से मौत हो गई। आशुतोष को पूल संचालक और कोच प्रवीन सोनकर लावारिस हालात में बलरामपुर अस्पताल में छोड़ कर भाग गया। बलरामपुर अस्पताल ने 100नंबर पर सुचना दी जिसके बाद पुलिस बलरामपुर पहुंची। पुलिस ने स्विमिंग पूल संचालक प्रवीण सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।
स्विमिंग पूल का कॉल्विन स्कूल से कोई लेना देना नही है क्योंकि लगभग पिछले 2 दशकों से इसको अप्रैल से सितम्बर तक डेढ़ लाख रुपए में लीज पर दिया जाता है। लेकिन सवाल स्विमिंग पूल संचालक पर उठते है कि क्या पूल सुरक्षा के इंतज़ाम, लाइफ गार्ड आदि मौजूद थे कि नही। और अगर नही थे तो प्रशासन को इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
मंगलवार को आशुतोष के पिता ने एसएसपी को पत्र लिख कर गुहार लगायी और पूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये साथ ही साथ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आशुतोष की उम्र 25 वर्ष लिखी जब की आशुतोष 20 साल था इसपर भी पिता द्वारा सवाल खड़े किये गए।
आशुतोष के पिता ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है।