मुंबई-एजेंसी। फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे को 34 करोड़ के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया गया है। विजय को जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने मुंबई से हिरासत में लिया है। डायरेक्टर पर आरोप है कि होरायजन नाम की कंपनी को उनकी कंपनी वीआरजी डिजिटल ने एनीमेशन और सर्विस के लिए 266 करोड़ रुपए दिए। इस पर फर्जी दस्तावेज देकर 34 करोड़ रुपए जीएसटी क्रेडिट हासिल करने की कोशिश की गई। विजय ने इस कंपनी से कोई सर्विस नहीं ली थी। निर्देशक के तौर पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विजय की पहली फिल्म है। फिल्म की बात करें तो द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक है। अनुपम खेर इस फिल्म में देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी हंसल मेहता ने लिखी है। फिल्म में प्रियंका गांधी के किरदार में अहाना कुमरा नजर आएंगी, जबकि राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर ने निभाया है।
होरायजन नाम की कंपनी के खिलाफ 170 करोड़ का फर्जी जीएसटी बिल का मामला चल रहा है। ये कंपनी इस तरह अपने क्लाइयंट को फर्जी जीएसटी बिल देकर करोड़ों का घोटाला करती थी। विजय महाराष्ट्र के राजनेता रत्नाकर गुट्टे के बेटे है जिनपर 5500 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है। इन्हें विपक्ष ने इस घोटाले का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के छोटा नीरव मोदी का नाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल गुट्टे जुडिशल कस्टडी में हैं और पड़ताल कर रहे अधिकारियों को सहयोग नहीं कर रहे हैं।विजय गुट्टे पर सीजीएसटी एक्ट की धारा 132 (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुट्टे को 14 अगस्त तक के लिए आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है।