पायल रोहतगी लगता है राजनीति में जाने की तैयारी कर रही हैं। इसीलिए केरल के लोगों को उपदेश दे रही हैं। उपदेश देकर वे फंस भी गयी हैं। भारी बारिश और बाढ़ के प्रकोप से अस्त-व्यस्त हुए केरल और वहां की मदद के लिए जहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, वहीं ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने केरल की स्थिति को लेकर कुछ ऐसे शर्मनाक ट्वीट्स किए हैं, जिन्हें पढ़कर किसी का भी कलेजा फट जाए। पायल रोहतगी का कहना है कि केरल में जो प्राकृतिक आपदा आई उसके पीछे मुख्य वजह गो हत्या है और वहां के लोगों को सजा देने का यह भगवान का तरीका है। इस तरह के ट्वीटस से पायल रोहतगी की टाइमलाइन भरी पड़ी है और किसी को पायल के इस अवतार पर यकीन नहीं हो रहा है।
पायल ने ट्वीट किया, केरल में गो हत्या पर बैन नहीं है। प्रिय केरलवासियों और वहां के नेताओं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भगवान भी सरेआम ऐसी ही सजा देता है। (हिफी)