फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का वो एक्टर आज भी लोगों को याद है, जो पिटाई होने पर अपनी टूटी-फूटी हिंदी में ‘सॉरी बजरंगबाली…कहता है। बॉब क्रिस्टो फिल्मों में अक्सर हीरो से लड़ने के लिए तैयार रहने वाले बॉब को दर्शकों ने जब भी पर्दे पर देखा, तो वो हमेशा बुरे काम करते ही नजर आए। बॉब कभी सोने की स्मगलिंग, कभी हीरोइन की इज्जत पर हाथ डालते तो कभी किसी देशभक्ति वाली फिल्म में अंग्रेज बनके लोगों पर जुल्म ढाते ही दिखे।
रियल लाइफ में बॉब क्रिस्टो अपने नेचर के विपरीत यानी बेहद भोले शख्स थे। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जन्में रॉबर्ट जॉन क्रिस्टो को उनके पिता 1943 में जर्मनी ले गए, ताकि वो वहां अपनी दादी और बुआ के साथ रह सकें। उसी दौरान जर्मनी में वर्ल्ड वॉर चल रहा था। ऐसे में बॉब ने वहां पढ़ाई के साथ ही थिएटर भी शुरू कर दिया। अपनी पहली वाइफ हेल्गा से उनकी मुलाकात भी थिएटर के दौरान ही हुई थी। बाद में उन्होंने हेल्गा से शादी कर ली। हेल्गा के तीन बच्चे हुए 1 लड़का डॉरियस और 2 लड़कियां मॉनिक और निकोल। कार एक्सीडेंट में हेल्गा की मौत हो गई।
एक बार संजय खान ने बॉब को अपने कुछ पैसे लेने स्विट्जरलैंड अकेले भेज दिया। ये बात जब डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को पता चली तो उन्होंने कहा- आपने विदेशी शख्स को इतनी बड़ी रकम लेने अकेले भेज दिया। अगर वो पैसे लेकर वहां से भाग गया तो क्या करोगे? इसके बाद बॉब जिस दिन वहां से लौटने वाले थे उसी दिन संजय खान ने उन्हें विधु वाली सारी बात बताई और कहा- तुम जान-बूझकर थोड़ा लेट आना, क्योंकि विधु ने मुझसे शर्त लगाई है कि बॉब वापस नहीं आएगा। इसके बाद बॉब क्रिस्टो जब कुछ देर तक नहीं आए तो विधु को लगा कि वो शर्त जीत चुके हैं। लेकिन कुछ देर बाद बॉब किस्टो उनके सामने थे।
एक बार बॉब ने परवीन बाबी की फोटो मैग्जीन कवर पर देखी। परवीन को देखते ही बॉब उन पर फिदा हो गए। इसके बाद परवीन से मिलने की ख्वाहिश में वो इंडिया चले आए। बॉब जब मुंबई पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात चर्चगेट के पास फिल्म की यूनिट से हुई। बातों-बातों में पता चला कि कैमरामैन अगले ही दिन फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ के सेट पर परवीन बाबी से मिलने वाला है। इसके बाद बॉब ने कैमरामैन से पता ले लिया और अगले दिन परवीन से मिलने पहुंच गए। बॉब यहां अपने दोस्त कैमरामैन से बात ही कर रहे थे, कि तभी उन्हें किसी लड़की की आवाज सुनाई दी। मुड़कर देखा तो सामने परवीन थीं। बॉब भी एक्साइटमेंट में परवीन के करीब पहुंच गए और बोले- आप तो परवीन बाबी नहीं हैं। इसके बाद वो मैग्जीन का कवर दिखाते हुए बोले- ये लड़की परवीन है। इस पर परवीन जमकर हंसीं और बोलीं- मैं शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती। इसके बाद परवीन और बॉब क्रिस्टो की दोस्ती हो गई।
बॉब क्रिस्टो को फिल्मों में ब्रेक संजय खान ने दिया। संजय ख़ान के साथ लंबी दोस्ती बॉब को फिल्मों में ब्रेक संजय ख़ान ने दिया. राज कपूर, संजय ख़ान और जीनत अमान की फिल्म ‘अब्दुल्लाह’ में, साल था 1980, इसमें उन्होंने जादूगर का रोल किया था, जो डैनी के लिए काम करता है. वहां से शुरू हुआ सिनेमा का सफ़र 200 से ज़्यादा फिल्मों तक चलता ही रहा. गैंगस्टर, ज़ालिम ब्रिटिश ऑफिसर, गली का गुंडा, करप्ट पुलिस अफसर, डकैत, सुपारी किलर जैसे तमाम रोल उन्हें मिलते रहे. किसी ने भी कभी उन्हें किसी पॉजिटिव रोल में लेने का सोचा ही नहीं. बॉब की दूसरी फिल्म थी फीरोज़ ख़ान की ब्लॉकबस्टर ‘क़ुर्बानी’। कुर्बानी हिट होने के बाद उन्हें तेलुगु फिल्म का ऑफर मिला. हीरो थे एन टी रामाराव और चिरंजीवी. इसके बाद तो साउथ की फिल्मों में भी उनकी राह खुल गई. कई फिल्मों में उन्होंने काम किया, तमाम बड़े स्टार्स के साथ।
कालिया, नमक हलाल, बॉक्सर, मिस्टर इंडिया, गिरफ्तार, मर्द, कुर्बानी, आखिरी अदालत, कमांडो, कानून की आवाज, दोस्त, गुनाहों का देवता, सौगंध, फरिश्ते, गुमराह, रूप की रानी चोरों का राजा, हम तुमपे मरते हैं, कसम शामिल हैं। संजय खान ने ही बॉब क्रिस्टो को पहली बार अपने टीवी सीरियल ‘द ग्रेट मराठा’ में काम दिया था। इसमें उन्होंने अहमद शाह अब्दाली का रोल निभाया था। बॉब क्रिस्टो ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
बॉब क्रिस्टो सिविल इंजीनियर भी थे। उनके दो भाई हेलमट और माइक हैं।बॉब की पहली पत्नी हेल्गा की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी नरगिस से की। नरगिस से उन्हें एक बेटा सुनील है। 20 मार्च, 2011 को 72 साल की उम्र में हार्ट अटैक (लेफ्ट वॉल्व में तकलीफ के कारण) से बेंगलुरू में बॉब क्रिस्टो का निधन हो गया।