बॉलीवुड में लीड एक्टर ही फिल्मों की जान नहीं होते, बल्कि कई बार कॉमेडियन ही कहानी में दम डाल देते हैं.. कुछ ऐसा ही विवेक शौक का भी था, जिनका जन्म 21 जून 1963 के दिन चंडीगढ़ में हुआ था। फिल्म गदर में तारा सिंह (सनी देओल) के दोस्त बने विवेक शौक लेखक और सिंगर भी थे।
विवेक शौक जब 17 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। कुछ समय बाद उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। विवेक की पढ़ाई इंडो-स्विस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी। उन्होंने एक्टिंग करियर थिएटर और टीवी की दुनिया से किया था। सबसे पहले वह जसपाल भट्टी के साथ दूरदर्शन पर उल्टा पुल्टा और फ्लॉप शो में आए थे। इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान पंजाबी और हिंदी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया।
विवेक ने 1998 में फिल्म बरसात की रात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें शोहरत फिल्म गदर एक प्रेम कथा से मिली, जिसमें उन्होंने सनी देओल के दोस्त का किरदार निभाया था। उन्होंने देल्ही हाइट्स, ऐतराज, 36 चाइना टाउन, हम को दीवाना कर गए, असा नु मान वतना दा, दिल है तुम्हारा, मिनी पंजाब और नालायक आदि फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
विवेक शौक पर्दे पर स्लिम और फिट दिखना चाहते थे । इसके लिए उन्होने कड़ी मेहनत भी की थी । इसी कड़ी में उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए तीन जनवरी 2011 को लिपोसक्शन सर्जरी कराई, लेकिन सर्जरी के दो घंटे बाद ही उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई । कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया । इसके बाद वह कोमा में चले गए और सात दिन बाद 10 जनवरी 2011 को उनका निधन हो गया था। उनके परिवार में उनकी एक पत्नी और तीन बच्चे हैं ।साभार