विख्यात जादूगर पीसी सरकार जूनियर 77 साल के हो गए हैं। । 31 जुलाई, 1946 को उनका जन्म हुआ था। पीसी सरकार जूनियर अपने ‘इंद्रजाल’ के लिए देश-विदेश में मशहूर हैं। उन्होंने एक बार अपने इंद्रजाल से लोगों की आंखों के सामने से ताजमहल को दो मिनट के लिए गायब कर दिया था। इसी तरह एक बार उन्होंने एक बार ऐसा इंद्रजाल फैलाया कि एक पूरी की पूरी ट्रेन ही ओझल हो गई। पीसी सरकार जूनियर ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उनका जादू नहीं चला।अपने अजब-गजब जादुई कारनामों के लिए इन्हें दुनिया का सबसे बड़ा जादुई अवॉर्ड ‘मर्लिन अवॉर्ड’ दिया जा चुका है.
पीसी सरकार जूनियर ने यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता से मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. इनके पिता भी जाने माने जादूगर थे, जो पीसी सरकार सीनियर के नाम से जाने जाते थे. पीसी जूनियर ने अपने पिता से ही जादूगरी के गुर सीखे. पीसी सरकार जूनियर ने नब्बे के दशक में कलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल को और चलती हुई ट्रेन को गायब कर दिया था, यहां तक कि वह तो सात अजूबों में से एक ताज महल को भी गायब कर के दिखा चुके हैं।
पीसी सरकार जूनियर की पत्नी जयश्री कोरियोग्राफी में उनकी मदद करती हैं और उनकी तीन बेटियों- मेनका, मोउबानी और मुमताज ने भी उनसे जादू के कुछ गुर सीखे हैं। ओहियो विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री पा चुकी मेनका अपने पिता के साथ स्टेज पर प्रोग्राम पेश कर चुकी है जबकि बाकी दोनों का जुड़ाव थिएटर और नृत्य से है। जापानी और स्पैनिश भाषाओं में दक्ष सरकार इन दोनों ही देशों में शो करते रहते हैं और सेविला तो उनकी पसंदीदा जगह है जहां वह 49 से ज्यादा शो कर चुके हैं। सरकार के शो को दर्शक कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर साल सरकार 400 शो करते हैं और इनमें से सारे के सारे हाउसफुल रहते हैं।एजेन्सी।