मुबारक साल गिरह।
भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कलकत्ता अब कोलकाता में शाही फैमिली में हुआ था। सौरव गांगुली को ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ और ‘दादा’ जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। इनके पिता का नाम चंडीदास और माताजी का नाम निरूपा गांगुली है। सौरव गांगुली के पिता बिजनेसमैन थे। सौरव ने ही भारतीय टीम को जीतना सिखाया था। सौरव गांगुली ने भारत की ओर 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से 21 में जीत और 13 में हार मिली, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे।उन्होंने 146 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें 76 में भारत को जीत मिली और 65 में हार, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए। सौरव गांगुली ने पहला एक दिवसीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबर्न में 11 जनवरी, 1992 को खेला था तथा पहला टैस्ट लार्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध 1996 में खेला था।
सौरव गांगुली की बल्लेबाजी में ताकत और जोश का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। वह ऑफ साइड पर भी कमाल के शॉट्स खेलते हैं। उन्हें जब टैस्ट मैच में शामिल किया गया तो उनकी तीखी आलोचना हुई। कहा गया कि कोटा सिस्टम के कारण उसे टीम में रखा गया। लेकिन सौरव ने अपनी पहली दो टैस्ट पारियों में शतक बना कर सब को चुप करा दिया। यही नहीं, उन मैचों में उन्होंने अधिक विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार भी जीत लिया। सौरव गांगुली ने 1997 में डोना रॉय से शादी की, उनकी बेटी भी हैं जिनका नाम सना गांगुली है।
सौरव गांगुली पहले भी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। वह 2015 से लेकर 2019 तक CAB के अध्यक्ष पद पर थे। इसके बाद 2019 में वह बीसीसीआई अध्यक्ष बन गए थे।
फरवरी 2000 में सौरव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। नवम्बर 1999 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
सौरव ने विश्व कप 1999 में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए एक दिवसीय मैच में 183 रन का विशाल स्कोर बनाया और उससे पहले का कपिल देव का 175 का रिकार्ड तोड़ दिया। यह उस वक्त का किसी भारतीय खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर था। पेप्सी कप 1999 में गांगुली को ‘मैन आफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने 278 रन बनाए तथा 6 विकेट लिए। गांगुली विश्व के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से हैं जिन्होने एक ही मैच में शतक भी बनाया है और 4 विकेट भी लिए हैं। सौरव गांगुली सचिन के साथ शुरूआती खिलाड़ी जोड़ी के रूप में विश्व में चौथे नम्बर पर हैं। सौरव और सचिन ने मिलकर शुरुआती जोड़ी के रूप में 252 रन की पार्टनरशिप का रिकार्ड बनाया है। सौरव गांगुली को 1998 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया।सौरव को 1998 में ‘स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया।1997 में सौरव एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने।1997 के सहारा कप में सौरव ने लगातार 5 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार पाने का रिकार्ड कायम किया और फिर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार जीता।एजेंसी।