अनूप कुमार (जन्म कल्याण कुमार गांगुली ) अभिनेता थे जिन्होंने पैंसठ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था । कल्याण का जन्म खंडवा , मध्य प्रांत (अब मध्य प्रदेश ) में बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता कुंजलाल गांगुली (गंगोपाध्याय) वकील थे और उनकी माँ गौरी देवी धनी परिवार से थीं। अनूप कुमार चार भाई-बहनों में दूसरे सबसे छोटे थे, अन्य तीन भाई-बहन अशोक कुमार (सबसे बड़े), सती देवी और किशोर कुमार (सबसे छोटे) थे।
