विक्रम गोखले आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन स्क्रीन पर निभाए गए अपने दमदार किरदारों की वजह से वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. विक्रम ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं, बल्कि कई मराठी और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय के पिता ‘पंडित दरबार’ का सीरियस रोल हो या ‘दे दना दन दन’ में कॉमेडी रोल, विक्रम गोखले ने हर किरदार को बड़ी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर पेश किया. नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके विक्रम गोखले को करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा था.
विक्रम गोखले ने फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में भी काम करके अपने एक्टिंग टैलेंट से एक अलग जगह बनाई थी. विक्रम गोखले ने इंद्रधनुष, विरुद्ध, संजीवनी, अल्पविराम और कई अन्य शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और मराठी फिल्म ‘आघात’ का निर्देशन किया. विक्रम गोखले की लाइफ से जुड़ी कई उपलब्धियां और विवाद हैं, जिन्होंने अपनी पूरी लाइफ में गुलदस्ते से ज्यादा ईंट-पत्थर कमाए. पूना में जन्में विक्रम गोखले के पिता भी मराठी फिल्मों को जानेमाने अभिनेता थे. विक्रम गोखले की परदादी, दुर्गाबाई कामत भारतीय स्क्रीन पर पहली महिला एक्ट्रेस थीं, उनकी दादी, कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा में पहली महिला बाल कलाकार थीं.
विक्रम गोखले 30 अक्तूबर 1947) अभिनेता मोहन गोखले के भाई थे, जो फिल्म, टेलीविजन और थिएटर अभिनेता थे. कमल हसन की फिल्म ‘हे राम’ की शूटिंग के दौरान मोहन गोखले की 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी. विक्रम गोखले ने अमिताभ बच्चन के साथ यादगार समय बिताया है. जब विक्रम गोखले मुंबई में अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो वह अमिताभ बच्चन ही थे, जिन्होंने उन्हें घर दिलाने में मदद की.उन्होंने कहा, ‘जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तो मुझे काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा. मैं भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मुंबई में आश्रय की तलाश कर रहा था. जब यह बात अमिताभ बच्चन को पता चली तो उन्होंने 1995-99 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे मनोहर जोशी को पत्र लिखा. और उनकी सिफारिश से ही मुझे सरकार से घर मिला. वह पत्र आज भी मेरे पास है जिसे मैंने फ्रेम करके रखा है’. 1960 के दशक की बात है जब विक्रम गोखले ने थिएटर में अपना करियर शुरू किया और थिएटर जगत में बहुत प्रसिद्ध नाम बन गए. फरवरी 2016 में, गले की बीमारी के कारण, गोखले ने मंच गतिविधियों से संन्यास ले लिया, हालांकि उन्होंने फिल्म में काम करना जारी रखा। उन्हें 5 नवंबर 2022 को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां 26 नवंबर 2022 को 77 वर्ष की आयु में कई अंगों की विफलता के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.एजेन्सी