रवि टंडन जाने माने फ़िल्म निर्देशक थे। वह हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता थे। संजीव कुमार के करीबी मित्रों में शामिल रहे रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर. के. नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था। ‘इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से फिल्म निर्देशक रवि टंडन को 2020 में ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।
रवि टंडन का जन्म 17 फ़रवरी, 1935 को आगरा के माइथान में पंजाबी फैमिली में हुआ था। वह बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में बनाई थीं। उनके कॅरियर में ‘नजराना’, ‘मुकद्दर’, ‘मजबूर’, ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘खुद्दार’, ‘जिंदगी’, आदि फिल्में शामिल हैं। रवि टंडन ने वीना टंडन से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा राजीव जो एक्टर है और बेटी रवीना टंडन, जो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।
फिल्म ‘लव इन शिमला’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ में फिल्म निर्देशन की बारीकियां सीखने के बाद रवि टंडन ने अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक ‘अनहोनी’ बनाई। इस फिल्म में संजीव कुमार के अभिनय की तारीफ अब तक होती है। इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर फिल्म ‘खेल खेल में’ बनाई। इसी की रीमेक के तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ बनी।
फ़िल्म निर्देशक रवि टंडन की मृत्यु 11 फ़रवरी, 2022 को मुम्बई, में हुई। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित घर पर सुबह अंतिम सांसें लीं। वह बढ़ती उम्र संबधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकरी उनकी बेटी रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। पिता का अंतिम संस्कार रवीना ने ही किया।