विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को अमृतसर में हुआ था। विनोद मेहरा अपनी फिल्मों से ज्यादा मशहूर अपने अफेयर्स और शादी की वजह से रहे हैं। विनोद मेहरा ने 1950 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने ‘गुरुदेव’ फिल्म डायरेक्ट की थी। ये फिल्म उनके निधन के तीन साल बाद ही रिलीज हो सकी थी । विनोद मेहरा रेखा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। इस तरह की खबरें भी उड़ती रहीं कि उन्होंने रेखा से शादी की थी, लेकिन रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार किया था और कहा था कि वे उनके शुभचिंतक थे।
विनोद मेहरा ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया। वे 1958 में ‘रागिनी’ फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आए थे। 1971 में उन्होंने ‘एक थी रीटा’ के साथ एक्टर के तौर पर करियर शुरू किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘जानी दुश्मन’, ‘नागिन’, ‘घर’, ‘स्वर्ग नरक’, ‘कर्तव्य’, ‘साजन बिना सुहागन’, ‘एक ही रास्ता’ और ‘खुद्दार’ फिल्मों के नाम आते हैं। ‘अनुरोध’, ‘अमर दीप’ और ‘बेमिसाल’ में भी उनके काम को खूब सराहा गया था।
विनोद मेहरा 1965 में आयोजित हुए ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट के फाइनलिस्ट बने थे. इस कंपीटिशन का आयोजन यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर ने किया था। दिलचस्प यह रहा कि उन्हें राजेश खन्ना के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी और रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा था।
विनोद मेहरा की पहली शादी मीना ब्रॉका के साथ हुई थी। यह अरेंज्ड मैरिज थी और शादी के तुरंत बाद ही विनोद मेहरा को हार्ट अटैक आ गया था। कुछ समय बाद ही उन्होंने बिंदिया गोस्वामी से शादी कर ली। लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और बिंदिया गोस्वामी ने विनोद से अलग होकर जे.पी. दत्ता से शादी कर ली। 1988 में विनोद ने किरण से शादी कर ली और 30 अक्टूबर 1990 को उनका निधन हो गया था । उनके एक बेटा रोहन और बेटी सोनिया है।एजेन्सी।