एजेंसी।जौनपुर:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के दौरान जौनपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कुर्सी बदलने का फिर से न्योता दिया।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश में अधिक मन लगता है तो ऐसे में मोदी को चाहिए कि दिल्ली की कुर्सी बदल लें।अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि जौनपुर की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे।उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर उनकी सरकार बनाने में उनकी मदद करें।इस दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए जनता से प्रश्न पूछा कि पीएम मोदी कुछ जौनपुर को देकर गए या खाली हाथ आकर चले गए।पीएम मोदी के गोद लिए जाने वाली बात पर अखिलेश ने जवाब दिया कि ‘यूपी हम अपनों को गोद लेगी।हम एक बार पीएम मोदी से बहस करना चाहते हैं।मैं चाहता हूं कि विकास के मुद्दे पर वो एक बार बहस करें।वहीं तीन साल में पीएम मोदी ने कोई विकास नहीं किया।अखिलेश ने कहा कि रोड शो से पता चल गया कि जनता किसके साथ है।उन्होंने कहा अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले मोदी अब कुछ नहीं बोल रहे।काले धन पर श्री अखिलेश ने वक्तव्य दिया कि रुपया काला-सफ़ेद नहीं होता बल्कि लेन-देन काला-सफ़ेद होता है।सीएम ने कहा कि मोदी पहले रेडियो पर मन की बात करते थे, अब टीवी पर आ गए।अरे बहुत हुआ मन की बात,अब तो काम की बात कीजिए।सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि ये युवाओं का गठबंधन है।