हरियाणा,एजंसी। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को अब हरियाणा में भी बैन कर दिया है। इससे पहले देश के कई राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में फिल्म को बैन किया जा चुका है। मंगलवार को हुई हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया। हालांकि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है उसके बाद भी भंसाली की फिल्म पर संकट नहीं टला है। वहीं हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने फिल्म के बैन पर बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार को फैसला लेना पड़ा।
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/न्यायाधीशों-में-सुलह-हो-ग/
जहां एक ओर हरयाणा और दूसरे राज्यों में फिल्म बैन की गई है वहीं मुंबई और गोवा में पद्मावत को बैन को लेकर सिफारिश की गई है। गोवा पुलिस ने टूरिस्ट सीजन का तो मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी की बात करते हुए फिल्म को बैन करने की बात की है.
फिल्म को लेकर करणी सेना का उग्र प्रदर्शन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की एक घटना सामने आई, जिसमें फिल्म के गाने ‘घूमर’ चलाए जाने के विरोध में तोड़फोड़ की गई।
पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को “U/A” सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.
करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताई है. धमकी भी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा. करणी सेना के एक नेता ने यहां तक कहा कि अगर नाम बदलने से कोई चीज बदल जाती है तो हम पेट्रोल को गंगाजल समझकर सिनेमाघरों में छिड़कर आग लगा देंगे.
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘पद्मावत’?
सेंसर ने बनाई थी स्पेशल कमेटी
कुछ ही दिन पहले सेंसर ने फिल्म की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी थी. सेंसर ने इसके लिए कमेटी गठित की थी. कमेटी की सिफारिशों के बाद निर्माताओं के साथ एक मीटिंग में फिल्म में 5 जरूरी बदलाव सुझाए गए थे. ये बदलाव उन बिंदुओं पर हैं जिन्हें लेकर पिछले कई महीनों से दीपिका की फिल्म पद्मावत का विरोध किया जा रहा है. सेंसर ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है.
न्यू ईयर साथ मनाकर मुंबई लौटे लवबर्ड रणवीर-दीपिका
पैडमैन के साथ भिड़ंत
दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत के जिस तारीख को रिलीज हो रही है उसी डेट पर अक्षय कुमार की पैडमैन भी रिलीज हो रही है. यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. पहले चर्चा थी कि पद्मावत की वजह से पैडमैन की डेट आगे खिसकेगी लेकिन निर्माता पहले से निर्धारित डेट पर ही फिल्म रिलीज को तैयार हैं. हालांकि पद्मावत के ठीक एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म अय्यारी की डेट्स आगे बढ़ा दी गई. नीरज पांडे की ये फिल्म अब 9 फरवरी को रिलीज होगी.