जर्मनी के म्यूनिख में 6 फरवरी 1912 को जन्मी ईवा पेशे से मॉडल थीं। ईवा ब्राउन- 23 साल की एक लड़की ने विश्व युद्ध-2 के काल में क्रूरता की सब हद पार करने वाले एक भयंकर बदनाम आदमी एडॉल्फ हिटलर से प्यार किया था. न सिर्फ किया बल्कि प्यार निभाया भी. एक स्कूल टीचर की बेटी ईवा की शुरू से फोटोग्राफी में दिलचस्पी थी. महज़ 17 की उम्र में ईवा ने फोटोग्राफर हेनरिच हॉफ़मैन के असिस्टेंट की जॉब कर ली थी, जो नाज़ी पार्टी के ऑफिशियल फोटोग्राफर थे. इसी सिलिसले में उसकी हॉफ़मैन के स्टूडियो में पहली बार हिटलर से मुलाक़ात हुई. वो परिचय, आगे चलकर ऐसा बंधन बना जो दोनों की मौत पर ही जाकर ख़त्म हुआ.ईवा ने अपने फोटोग्राफिक टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए हिटलर की बहुत सी फोटो खींची. आज दुनिया भर में हिटलर की जितनी तस्वीरें दिखाई देती हैं उनमें से ज़्यादातर ईवा की ही खींची हुई है. एक बार हिटलर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद उसने हॉफ़मैन के लिए काम करना छोड़ दिया था लेकिन फोटोग्राफी नहीं छोड़ी.दुनिया भर को आतंकित करते हिटलर की राजनीतिक ज़िंदगी में ईवा का कभी ज़्यादा दख़ल नहीं रहा. जब कोई पॉलिटिकल बैठक होती, ईवा को कमरे से बाहर भेज दिया जाता. हिटलर की रैलियों में भी उसकी कभी शिरकत नहीं रही. एकाध बार को छोड़कर. उसकी ज़्यादातर दिलचस्पी फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स, फैशन और सिनेमा में रही. हिटलर की ज़िंदगी में उसकी प्रेजेंस सिर्फ तब-तब रही जब-जब हिटलर ने चाहा. हिटलर ने उसे म्यूनिख़ में एक घर दिलवा दिया था, जहां वो अपना ज़्यादातर समय बिताती. इसी वजह से हिटलर से उसके मज़बूत संबंधों का दुनिया को पता ही तब चला जब उसने हिटलर के साथ ख़ुदकुशी कर ली.ईवा ने जब हिटलर के साथ ख़ुदकुशी की तब उसकी उम्र महज़ 33 साल थी.
अप्रैल 1945 में वो तब म्यूनिख़ से बर्लिन आई जब लाल सेना जर्मन राजधानी पर अपना शिकंजा कस रही थी. 28-29 अप्रैल की रात को ईवा और हिटलर ने एक छोटे से फंक्शन में शादी कर ली. ये शादी फ्यूहरर बंकर में हुई जो नाज़ियों का हेडक्वार्टर था और एयर रेड से बचने के लिए ख़ास तौर से बनाया गया था. शादी के गवाह बहुत कम लोग थे जिनमें हिटलर के लेफ्टिनेंट जोसेफ गोबेल्स और मार्टिन बोरमैन शामिल थे. दूसरे दिन सुबह हिटलर ने अपनी नई पत्नी के लिए वेडिंग ब्रेकफास्ट आयोजित किया. ईवा का नाम ईवा ब्राउन से बदल कर ईवा हिटलर हुआ. जब ईवा ने अपनी शादी का सर्टिफिकेट साइन किया तब पहले ब्राउन का B लिखा, फिर उसे काट के हिटलर लिखा.दोपहर 1 बजे के बाद उन दोनों ने स्टाफ और अपने विश्वासपात्र लोगों को अलविदा कहा. उसके बाद अपने कमरे में चले गए. करीब 3.30 बजे उस कमरे से गोलियां चलने की आवाज़ आई. हिटलर के नौकर ने जाकर देखा तो दोनों की लाशें पड़ी थी. हिटलर की दाईं कनपटी से ख़ून बह रहा था और उसकी पिस्तौल उसके पैरों के पास पड़ी थी. ईवा की लाश एक सोफे पर लुढ़की हुई थी और उसके चेहरे पर शांति का भाव था. उसके शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था, जिससे लगता था उसने मौत का कोई और रास्ता चुना था. बाद में ज़ाहिर हुआ कि उसने साइनाइड का कैप्सूल खा लिया था.उन दोनों की डेड बॉडी को बंकर के इमरजेंसी एग्जिट से निकाला गया और बाहर गार्डन में ले जाकर पेट्रोल डाल के जला दिया गया. स्टाफ के चुनिंदा लोगों ने नाज़ी स्टाइल में हाथ फैलाकर हिटलर और उसकी प्रेमिका को अंतिम सलामी दी.33 की उम्र में दुनिया छोड़ कर चली जाने वाली एक आम लड़की का एक तानाशाह से जुड़ा होना उसे दुनिया भर में चर्चा दे गया. और ये जुड़ाव ही वजह रही इतनी कम उम्र में ज़िंदगी से हाथ धो बैठने की. दुनिया के किसी भी कोने में जब भी कहीं तानाशाही का ज़िक्र चलता है, लोगों के ज़हन में पहला नाम हिटलर का आता है. और जहां हिटलर की बात चले वहां से ईवा नदारद हो ऐसा हो नहीं सकता. (मुबारक)