कविन्द्र गुप्त कश्मीर के उपमुख्यमंत्री
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद कविंद्र गुप्त को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। कविंद्र फिलहाल विधानसभा के स्पीकर थे। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने मंत्रिमंडल मंे 8 मंत्री शामिल किये हैं।निर्मल सिंह के इस्तीफे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने कैबिनेट में बदलाव के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेगी। महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के 6 और पीडीपी के दो मंत्री शामिल किये हैं। (हिफी)
ममता का निर्विरोध जीत में रिकार्ड
कोलकाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार निर्विरोध जीतने में तृणमूल कांग्रेस ने वाममोर्चा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायतों में 34.2 फीसद सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। राज्य में वाममोर्चा की सरकार 2003 में त्रिस्तरीय पंचायतों में सर्वाधिक 11 फीसद सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर सकी।नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायतों में लगभग 20 हजार सीटों यानी 34.2 फीसद पर बिना प्रतिद्वंद्विता के कब्जा कर लिया है। अलग-अलग जिलों से इस संबंध में अब तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक हावड़ा के बाली-जगाछा पंचायत समिति के अंतर्गत आनेवाली आठ ग्राम पंचायतों में तीन चुनाव होने के पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में चली गई। बाकी पांच ग्राम पंचायतों के भविष्य का फैसला चुनाव के बाद होगा। (हिफी)
मेधावियों को केशव का तोहफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लखनऊ स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम ने कहा, हमारा प्रयास है कि यूपी के हर जिले तक विकास कार्यों से संबंधित सभी संदेश समय से पहुंचे, इसीलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का लोकार्पण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बारे में बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी बोर्ड के टॉपर्स को इस साल सौगात दी गई है। उनके निवास स्थान तक संपर्क मार्ग बनाया जाएगा। यानि हाईस्कूल के 42 और इंटरमीडिएट के 55 बच्चों के घरों तक अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पक्की सड़क बनवाने का काम करने वाली है। (हिफी)
चैहान ने दायर किया मानहानि का केस
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है। इस केस पर 5 मई को सुनवाई होनी है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने 7 मार्च 2015 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम शिवराज और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया था कि सीएम शिवराज की पत्नी और खुद सीएम का व्यापम मामले से सीधा संबंध है। सीएम की पत्नी साधना सिंह के मायके गोंदिया से 19 लोगों का परिवहन आरक्षक भर्ती में चयन हुआ है। मिश्रा ने सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह पर यह कहते हुए आरोप लगाया था कि उनके द्वारा इन व्यक्तियों के चयन के लिए पैरवी की गई है। साथ ही अधिकारियों पर इन व्यक्तियों के चयन के लिए दबाव बनाया गया है। (हिफी)
