दीपिका को अच्छी फिल्म की तलाश
अच्छी फिल्म की तलाश में दीपिका पादुकोण ने अब तक कोई बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की हैं। दीपिका आखिरी बार फिल्म पद्मावत में नजर आई थी, जिसमें वे लीड रोल में थी। उनकी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की हैं। दीपिका पादुकोण श्रीदेवी की फिल्म के रिमेक में काम करती नजर आ सकती हैं। खबरों की मानें तो दीपिका अब श्रीदेवी की एक बहुत पुरानी फिल्म के रीमेक का हिस्सा बन सकती हैं। फिल्म की रीमेक के लिए अधिकार खरीदने पर अभी बात चल रही है। कहा जा रहा है कि इस रिमेक फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद दीपिका पादुकोण हैं। फिलहाल फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हो पाया हैं। फिल्म पद्मावत की सफलता के बाद दीपिका पादुकोण विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में काम करने वाली थी। फिल्म में दीपिका के को-स्टार इरफान खान थे, लेकिन अचानक इरफान की बीमारी का खुलासा होने के कारण उन्हें इसके इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा और इस फिल्म की शूटिंग शुरु नहीं हो सकी।
रणबीर कपूर ने संभाली बात
रणवीर की को स्टार आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र के बारे में विवादास्पद बयान दिया लेकिन रणवीर ने उस बात को संभाल लिया है। आलिया भट्ट ने एक बातचीत के दौरान अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में बात करते हुए कहा था कि ब्रह्मास्त्र बॉलिवुड की अवेंजर्स सीरीज जैसी फिल्म होगी, लेकिन ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने कहा है कि ब्रह्मास्त्र की तुलना अवेंजर्स से करना बहुत बड़ी बात हो जाएगी, इसलिए यह तुलना ठीक नहीं है। इन दिनों संजय दत्त की बायॉपिक संजू के प्रमोशन में जुटे संजू ने बातचीत में कहा, ब्रह्मास्त्र की तुलना अवेंजर्स से नहीं की जा सकती, आलिया ने कुछ ज्यादा ही बड़ी फिल्म से ब्रह्मास्त्र की तुलना कर दी है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, जो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं, उन्होंने 5 साल में ब्रह्मास्त्र की कहानी लिखी है। फिल्म की कहानी को 3 पार्ट में लिखा है। रणबीर आगे कहते हैं, यह बॉलिवुड सिनेमा के लिए बहुत ही नई फिल्म है। मैं इसे सुपरहीरो फिल्म नहीं, बल्कि सुपर नैचरल फिल्म कहूंगा। आज के जमाने की फेरिटेल है।
शाहरूख का सिल्वर जुबली सफर
बाॅलीवुड के किंग खान फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वह लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। शाहरूख खान ने सुपरस्टार के रूप में फिल्मी दुनिया में 26 साल का सफर पूरा कर लिया है। 25 जून 1992 को प्रदर्शित हुयी हिंदी फिल्म ‘दीवाना’ से बालीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता ने करीब तीन दशकों का समय व्यतीत करने पर अपनी भावनाएं ट्वीटर पर साझा की हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्यार, खुशी, दुख, डांसिंग, असफल होने और सफलता का स्वाद चखा। उम्मीद है कि मैने आपके दिलों को छुआ है और उम्मीद है कि मैं जीवन भर ऐसा करता रहूंगा। ..‘ रोशनी मेरी बहुत दूर तक जाएगी, पर शर्त ये है कि सलीके से जलाओ मुझको।’’ दिल्ली के रहने वाले शाहरूख खान ने फिल्मों में आने से पहले ‘फौजी’ धारावाहिक में काम किया था। उन्होंने ‘दीवाना’ से फिल्मी दुनिया का सफर शुरू किया था और ‘बाजीगर’ से वह सुपरस्टार बन गये। शाहरूख खान की आने वाली फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ है।
सोनम का रुपहला समय
सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ वास्तविक जीवन का क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोनम ने अपने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा कर दिया है। एक इंटरव्यू में सोनम ने कहा, मैं अपने बच्चे के नाम के साथ सोनम आहूजा लगाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि हमारे बच्चे को पिता के साथ-साथ मां का भी नाम मिले इसलिए उसका सरनेम सोनम आहूजा होगा। इससे पहले सोनम ने शादी के बाद पति आनंद आहूजा का सरनेम लगाया था। जब सोनम ने अपना नाम सोनम कपूर आहूजा किया तो उनके इस कदम को देखते हुए उनके पति आनंद ने भी अपना नाम बदलकर आनंद सोनम आहूजा कर लिया था। एक्ट्रेस ने सरनेम चेंज करने को लेकर कहा, शादी के बाद आनंद भी अपना नाम बदलना चाहते थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें अपना नाम आनंद आहूजा कपूर करना चाहिए या आनंद कपूर आहूजा लेकिन मेरे कहने पर उन्होंने अपना नाम आनंद सोनम आहूजा रखा। हमारे पासपोर्ट पर भी अब हमारे नए नाम ही हैं। सोनम के मुताबिक, कपूर उनके पापा का सरनेम है और वह अपने पापा से बहुत प्यार करती हैं। ऐसे में उन्होंने शादी के बाद भी उनका सरनेम अपने नाम के पीछे से नहीं हटाया। (हिफी)
