नई दिल्ली।लखनऊ। अदीब वॉल्टर। एजेंसी। देशभर में शनिवार को धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है। ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ईद की रौनक हर जगह है। ईद के दिन मुसलमान ईदगाह में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा करते हैं। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी है। रमज़ान के पूरे महीने में मुसलमान रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत में गुज़ारते हैं। इस साल रमज़ान का महीना 17 मई को शुरु हुआ था।
ज़रूर पढ़िये
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/ank
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा है, ”सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ”ईद मुबारक! ये दिन हमारे समाज में एकता और सद्भाव के बंधन को गहरा करता है।” पीएम मोदी ने बधाई देते हुए मन की बात का ऑडियो भी शेयर किया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा है कि ईद का त्यौहार बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। इस त्यौहार पर सभी समुदायों के लोग बहुत खुश होते हैं। ईद-उल-फितर का त्यौहार दया, परोपकार, उदारता, भाई-चारा और मानवीय भावनाओं से युक्त होता है, इस अवसर पर हमें समाज में आपसी सौहार्द कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्य पाल राम नाईक ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है व प्रदेश सरकार के उप मुख्य मंत्री डॉ,दिनेश शर्मा,व सूबे में काबीना मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईदगाह, लखनऊ गये, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टीले वाली मस्जिद जाकर सभी को ईद की बधाई दी। इनके अलावा मंहत दिव्या गिरी भी मौजूद थी।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईद एक तरफ प्यार, मोहब्बत, आपसी भाईचारे के साथ खुशियों को मिल-बांटकर मनाने का पैगाम देती है दूसरी तरफ खुशी व शादमानी के दीप जलाने के साथ नफरत व कुदूरत की खलीज को प्यार व मुहब्बत में बदल देती है और गरीब व परेशान भाईयों की दिलजोई व गमखुवारी का जरिया भी है।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने ‘‘ईद’’ के मुबारक त्यौहार पर प्रदेश वासियों कोव मुसलमान भाईयों को दिली मुबारकबाद दी । श्री तिवारी ने कहा है कि रमजान के मुकद्दस एक महीने के बाद ईद- उल- फितर ढेर सारी खुशियां आपसी भाईचारा और कौमी एकता का संदेश लेकर आती है ।
श्री तिवारी ने इस मुबारक मौके पर परवरदिगार से दुआ करते हुये कहा है कि हमारे मुल्क के लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण सदैव बना रहे, तथा चारों तरफ खुशियां ही खुशियां हों और साम्प्रदायिक ताकतों का समूल नष्ट हो ।
श्री तिवारी ने एक बार पुनः ईद- उल- फिaतर के मुबारक मौके पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये प्रदेश वासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है