स्वप्निल संसार। लखनऊ।
माहे मुबारक रमजान के महीने के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत से अदा की गयी। ऐशबाग मेंस्थित ईदगाह, बड़े इमामबाड़े में स्थित आसिफी मस्जिद व टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भारी भीड़ रही। सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी जमात टीलेवाली मस्जिद में हुई। यहां हजारों मुसलमानों ने अलविदा की नमाज अदा की। इसके अलावा शिया समुदाय की आसिफी मस्जिद में भी भारी भीड़ जुटी। टीलेवाली मस्जिद में इमाम मौलाना व कारी सैयद फजलुल मन्नान रहमानी ने अलविदा जुमे की नमाज पढ़ाई । आसिफी मस्जिद में इमामे जुमा मौलाना कल्बे जावद नक़वी ने नमाज़ अदा कराई। नमाज से पहले सभी मौलाना ने लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था।
अलविदा की नमाज़ के नद्देनज़र लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। जिन स्थानों पर नमाज़ अदा होनी थी वह सुबह से ही ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा में लखनऊ पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहा। लखनऊ पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, आरएफ, पीएसी की कई टुकड़ियां मौजूद रही।