डेविड धवन पर भी बनेगी बायोपिक
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन अपने पिता डेविड धवन की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। वरुण को बायॉपिक करने से डर लगता है, लेकिन कभी उन्हें ऐसा मौका मिला तो वह अपने पिता डेविड धवन की जिंदगी बड़े पर्दे पर जीना चाहेंगे। वरुण धवन ने कहा, यदि मुझे किसी शख्स की बायॉग्रफी प्ले करने का मौका दिया गया तो मैं अपने पिता पर बनी फिल्म में काम करना चाहूंगा। मेरे ख्याल से उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर से लेकर जब तक मेरा जन्म नहीं हुआ था, उस समय को बड़े पर्दे पर लाना यादगार रहेगा। जब कभी भी मुझे कोई बायॉपिक ऑफर होती है तो मैं डर जाता हूं। आमतौर पर मैं इन्हें करने से बचता हूं, क्योंकि अपनी फिल्मों में निभाए हर काल्पनिक किरदार को भी मैं बायॉपिक किरदारों की तरह हमेशा जीता हूं। डेविड धवन ने फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभायी हैं। (हिफी)
जब माधुरी दीक्षित रह गयीं हैरान
सभी वर्ग के लोगों को नृत्य प्रतिभा दिखाने की एक प्रतियोगिता माधुरी दीक्षित ने शुरू की है। इसमें लोगों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिला है और कुछ लोगों के टेलेंट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है जिससे वो फेमस हो जाते हैं. कुछ वक्त पहले ही मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव को सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया. उनके डांस वीडियोज को लोगों द्वारा काफी पसंद और शेयर किया गया जिसके बाद वह काफी फेमस हो गए लेकिन अब उन्हें एक कड़ा मुकाबला देने के लिए एक और अंकल आ गए हैं। यह अंकल माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए। इनकी उम्र भी 50 के करीब होगी और वह डांस दीवाने के सेट पर अपनी शर्ट के बटन खोल कर डांस करते हुए नजर आए। उन्होंने पंजाबी गाने तारे गिन गिन पर डांस किया और अपने डांस से उन्होंने शो के सभी जजेस को हैरान कर दिया। यहां तक कि माधुरी दीक्षित भी उनके डांस को देख हैरान रह गईं और उनके परफॉर्मेंस के खत्म होने के बाद सभी जजेस उन्हें स्टेंडिंग ऑवेशन देते हुए नजर आए। माधुरी दीक्षित तो उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। (हिफी)
डेजीशाह की खुशी
अभिनेत्री डेजी शाह का कहना है कि वह रेस 3 में दिग्गज कलाकारों के साथ काम करके अभिभूत है। डेजी शाह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 के प्रमोशन में व्यस्त है। डेजी शाह का कहना है कि एक साधारण सहायक डांसर के रूप में अपना सफर शुरू करने के बाद, वह रेस 3’ जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फ्रेंचाइजी की मुख्य महिला पात्रों में से एक होने पर अभिभूत महसूस कर रही हैं। डेजी शाह ने कहा, जब भी मैं फिल्म के पोस्टर की ओर देखती हूं और अपने सफर के बारे में सोचती हूं तो एक सपने जैसा होता है। दस साल पहले मैं रेस’की सहायक डांसर में से एक थी और अब मैं रेस 3’ के मुख्य कलाकारों में से एक हूं जहां मुझे अनिल कपूर और सलमान खान जैसे देश के दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला है। मैं अभिभूत हूं और बॉलीवुड में किस्मत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम सभी सफलता पाने के लिए वास्तव में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन हमारी मेहनत सही दिशा में होनी चाहिए। (हिफी)
करिश्मा तन्ना की पूरी हुई तमन्ना
संजय दत्त की बायोपिक संजू में माधुरी का रोल जो ऐक्ट्रेस निभा रही हैं वह हैं टीवी ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना। मीडिया से हुई बातचीत में करिश्मा ने कहा कि निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश थी, जो अब पूरी हो चुकी है। करिश्मा कहती हैं कि हिरानी के साथ काम करना मजेदार है। जब मुझे उनकी तरफ से फोन आया तो मैं रोमांचित हो उठी…हिरानी उन निर्देशकों में से हैं जिनके साथ काम करने की मेरी तमन्ना थी। करिश्मा ने कहा कि हिरानी भी उनके साथ काम करके काफी खुश हैं। करिश्मा इस फिल्म के अलावा टीवी सीरियल कयामत की रात में भी नजर आएंगी। करिश्मा तन्ना टीवी पर आनेवाले चर्चित सीरियल नागिन 3 की भी लीड ऐक्ट्रेस हैं। संजू को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में अनुष्का शर्मा माधुरी दीक्षित की भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन ट्रेलर ने इस खबर को गलत साबित किया। हालांकि, ट्रेलर में माधुरी के रोल को लेकर एक भी झलक नहीं दिखाई गई है। कहा गया है कि मेकर्स उनके रोल को गुप्त रखना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने ट्रेलर में उनका पार्ट नहीं दिखाया है। एक वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो उनके किरदार पर लोगों की भौहें तन सकती हैं और इसलिए मेकर्स फिलहाल इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं देना चाहते। (हिफी)
