नर्गिस फाखरी फिर चर्चा में
इन दिनों नर्गिस फाखरी अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ कि नर्गिस अमरीकी डायरेक्टर और वीडियो एडिटर मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं. अब इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला है जिससे ये बात अब पूरी तरह से कन्फर्म भी हो गयी है, सोशल मीडिया पर नर्गिस ने अपना और मैट का एक प्यारभरा वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नर्गिस को उनके बॉयफ्रेंड किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करके नर्गिस ने लिखा, अपने मैट अलोंजो को सेट पर ये करते हुए देख रही हूं. नर्गिस के इस पोस्ट के कैप्शन में भी उनका मैट के प्रति अपनापन साफतौर पर समझा जा सकता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नर्गिस और मैट का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इससे पहले भी इनका किसिंग वीडियो इंटरनेट पर देखा जा चुका है। (हिफी)
मेघना मानेकशाॅ पर बनाएंगी फिल्म
मेघना गुलजार भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष रह चुके फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाने जा रही है। फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला और मेघना गुलजार साथ मिलकर फिल्म बनाने वाले हैं। मेघना ने कहा कि 2015 में रॉनी ने उन्हें ये कहानी बताई थी और कहा था कि वह इस पर उनके साथ काम करना चाहते हैं। यह आइडिया काफी अच्छा लगा था। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही हैं। मेघना फील्ड मार्शल मानेकॉ की बेटी और पोते से मुलाकात करेंगी। अगले तीन महीनों में फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो जायेगी। फिल्म के लिए कास्टिंग का काम इसी के बाद शुरू होगा। रॉनी स्क्रूवाला का कहना है कि सैम मानेकशॉ का किरदार शरारती होने के साथ-साथ बुद्धिमान और अनुशासित भी है। 1971 के युद्ध में फील्ड मार्शल मानेकशा भारतीय फिल्म के अध्यक्ष थे जिनके सामने पाकिस्तान के सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था। (हिफी)
बाॅबी देओल पर सलमान मेहरबान
दबंग स्टार सलमान खान बाॅलीवुड में कई लोगों की मदद कर चुके हैं अब उनकी मेहरबानियां बाॅवी देओल पर बरस रही हैं। सलमान खान, बॉबी देओल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सलमान की बदौलत बॉबी को फिल्म ‘रेस 3’ में काम करने का अवसर मिला है। सलमान बॉबी के करियर को भी स्पीड से आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए बॉबी ने डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक कई बड़े बदलाव भी किए हैं। बॉबी ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि सलमान उनके लिए फरश्तिे की तरह हैं। जब कोई भी उन पर भरोसा नहीं कर रहा था तब सलमान ने उन पर भरोसा जताया। सलमान ने कहा, मैं खुद बॉबी देओल के लिए सही स्क्रिप्ट की तलाश कर रहा हूं और जल्द ही एक जबरदस्त फिल्म फाइनल करूंगा। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के निर्देशक तक हर किसी का ध्यान मैं खुद ही रख रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बॉबी देओल की बॉलीवुड में जबरदस्त वापसी हो। नब्बे के दशक में लोग जैसे बॉबी को ग्रीक गॉड के रूप में जानते थे। मैं चाहता हूं कि एक बार फिर से लोग बॉबी के बारे में वैसा ही सोचें। (हिफी)
पति के साथ अनुष्का कर रहीं व्यायाम
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय व्यतित कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों पति-पत्नी जिम में व्यायाम करते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कह रहे हैं कि अनुष्का उनसे बेहतर कार्डियो करती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जवाब में इसे बकवास बताया है।भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन विराट ने वीडियो के साथ लिखा है कि साथ-साथ ट्रेनिंग करना शानदार है। उन्होंने आगे कहा कि वे स्ट्रेंथ एंड मोबेलिटी का दूसरा सत्र शुरू करने जा रहे हैं और देखिए मेरे साथ कौन हैं, वह बॉस की तरह वर्कआउट कर रही हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली द्वारा दिया फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है। (हिफी)
