स्वप्निल संसार। लखनऊ। ओ0 पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को निर्देश दिये गये थे कि भ्रष्टाचार एवं अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये । इसी क्रम में 18-06-2018 को गौतमबुद्धनगर में निरीक्षक थाना सेक्टर 58 एव अन्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत पाये जाने पर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर थाना सेक्टर 58 पर राहुल सिंह विष्ट निवासी सेक्टर 57, नोएडा की तहरीरी सूचना पर निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह थाना प्रभारी सेक्टर 58, राजेश कुमार सिंह एसएसआई थाना सेक्टर 58 एवं 10-12 अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 361/18 धारा 386/427/342/ 504/506 भादवि व 7/13 पीसी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर भ्रष्टाचार एवं अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त जनपद बांदा में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक, एक आरक्षी,जनपद शाहजहाॅपुर के थाना परोैर पर नियुक्त पाॅच आरक्षी एवं एक आरक्षी चालक तथा जनपद बाराबंकी से एक आरक्षी को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा यह कहा गया है कि भविष्य में भी भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के विरूद्ध इसी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।