प्रधानमंत्री की 29 जुलाई की लखनऊ यात्रा पर जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी –राकापा
चुनाव पूर्व जनता के पैसे से असफल प्रधानमंत्री की ब्रांडिंग हो रही है –डॉ. रमेश दीक्षित
वित्तीय घाटो से और बेरोजगारी से जूझ रहा प्रदेश को विकास का आभासी सब्जबाग दिखने की तैयारी –डॉ. रमेश दीक्षित
स्वप्निल संसार। लखनऊ । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आने वाली 28 -29 जुलाई को स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों की कार्यशाला के आयोजन के नाम , जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है जिस तरह करोडो रुपये की सजावट और होटल बुकिंग के नाम पर खर्च किये जा रहे है उसका तीखी स्वर में निंदा की है ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि बदहाली, वित्तीय घाटे और बेरोजगारी से जूझ रहा प्रदेश कैसे सरकारी धन की बर्बादी कर रहा है। प्रधानमंत्री के एक दिन के दौरे के लिए लखनऊ के महंगे होटल और लक्ज़री गाडियों की बुकिंग की जा रही है , बिना टेंडर के खरीदी गयी एलईडी लाइट से शहर जगमगाया जा रहा है । डॉ. दीक्षित ने कहा कि पूर्व में हुए इन्वेस्टर मीट में भी इन एलईडी खरीद में ज़बरदस्त घोटाला हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि पूरा प्रदेश बदहाली की चपेट में है , समायोजन रद्द किये जाने के विरोध कर रही सुहागिन शिक्षामित्र प्रधानमंत्री आगमन से पूर्व सामूहिक मुंडन करा कर समायोजन की मांग कर रही है , पर मुख्यमंत्री सहित पूरा अमला आगवानी से पूर्व लाल दरीचा बिछाने में व्यस्त है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि आम लोकसभा से पूर्व उत्तर प्रदेश में जनता के पैसे से असफल प्रधानमंत्री की ब्रांडिंग की जा रही है ।आज भी प्रदेश जर्जर हालातो से जूझ रहा है | न तो सड़के गड्ढामुक्त हो पायी है और न ही साफ़-सफाई को लेकर कोई प्लानिंग है | ऐसे में यह स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही कार्यशाला मात्र दिखावा है और आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक ढकोसला है | आज तक स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ दिखावा हुआ है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त हो चूका है । जेल में हत्या हो रही है , किसान नौजवान छात्र और महिलाए सड़क पर है पर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार जनता को आभासी वादों में पल्झाये है और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए अकलियत को आये दिन मारा पीटा जा रहा है , उन्मादी भीड़ आये दिन तांडव कर रहे पर पर सरकार या उसके प्रतिनिधि उनको कोई कड़ा सन्देश देने के बजाय उनके संरक्षण में खड़े होते नज़र आते है । डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के हिसाब से अभी तक सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है बल्कि पूर्वर्ती सरकार द्वारा किये गए निवेश को ही अपना बताने में जुटे है । उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार द्वारा पूर्व में किये गए इन्वेस्टर समिट में भी इसी तरह के सब्जबाग दिखाए गए थे , एमओयू साइन किये गए रोजगार देने की बात कही गयी थी पर हकीक़त में एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं मुहैया हुआ ।