स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से बनेगा “स्वच्छ इन्डिया’’ अभियान के अधिकारियों ने की भेंटवार्ता
‘हमारी गंगा हमारा भविष्य-स्वच्छ भारत हमारा संकल्प’
गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, रेकिट बेनकाईजर एवं ’गंगा रिवर इंस्टीटयूट’ करेंगे मिलकर काम
’’जन जागरूकता से ही स्वच्छता के क्षेत्र में मिलेगी सफलता’’
-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, । परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से राष्ट्रीय नदी, स्वच्छ भारत अभियान, कुम्भ मेला की स्वच्छता हेतु मिलकर कार्य करने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का समाधान अनेक विषय पर चर्चा हेतु रेकिट बेनकईजर ग्रुप के मुखिया राकेश कपूर, श्रीमती ऋतु कपूर एवं डायरेक्टर रवि भटनागर ने मुलाकात कर विशद चर्चा की।
ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस, परमार्थ निकेतन और रेकिट बेनकाईजर मिलकर भारत के विभिन्न प्रांतों में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु विचार विमर्श हुआ। भारत का पहला वर्ल्ड टाॅयलेट काॅलेज जो परमार्थ निकेतन में स्थापित है वह स्वच्छता के विभिन्न स्तरोें एवं मानकों के आधार पर प्रशिक्षण दे रहा है। साथ ही यहां पर शौचालय निर्माण, रखरखाव एवं स्वच्छता के मानकों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है। इस कड़ी में दूसरा वर्ल्ड टाॅयलेट काॅलेज औरंगाबाद, महाराष्ट्र में खोला गया। आज की चर्चा में देश में अन्यत्र भी टाॅयलेट काॅलेज खोलने पर विचार-विमर्श किया गया ताकि स्वच्छता के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सके।
रेकिट बेनकाईजर ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता कम्पनी है जो कि विश्व स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य हेतु घरेलू उत्पादों का निर्माण करती है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि रेकिट बेनकाईजर, गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, एवं ’गंगा रिवर इंस्टीटयूट’ मिलकर कार्य करेंगे तथा अपने सैकंड़ों की संख्या में आये स्वयंसेवकों के साथ कुम्भ मेला में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश देगे तथा अपने घर, गांव, गलियों, मोहल्लों एवं देश को स्वच्छ एवं हरित रखने का संकल्प करायेंगे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार वर्ष पूर्व जो संकल्प दिलाया उसे पूरा करने में देश के हर एक व्यक्ति को प्राणप्रण से जुटना और जुड़ना चाहिये क्यों कि अपना भारत-अपनी शान।
स्वामी जी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुये कहा कि सरकार ने जगह-जगह शौचालयों का निर्माण तो कर दिया परन्तु अब आम नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता का प्रशिक्षण देना अनिवार्य है इस क्षेत्र में विश्व शौचालय काॅलेज की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होने ओडीएफ प्लस को भी आगे बढ़ाने की बात कही। स्वामी जी महाराज ने कहा कि जन जागरण ही स्वच्छता की सबसे बड़़ी कुंजी है उन्होने कहा कि जिस दिन स्वच्छता का विचार लोगों के सोच और व्यवहार में आ गया उस दिन हमारा स्वच्छ भारत मिशन पूरा हो जायेगा। हम सभी को मिलकर उस स्वच्छता की सोच को हर व्यक्ति के दिमाग में पैदा करना है।
स्वामी जी महाराज ने कहा कि कुम्भ मेला में हम राष्ट्रीय नदी गंगा की समस्याओं का जिक्र करने नहीं बल्कि समाधान निकालने के लिये संत, समाज, संस्थायें एवं सरकार के साथ विचार मंथन करेंगे जिसमें गंगा के साथ देश की अन्य नदियों की स्वच्छता पर भी विशद चर्चा की जायेगी।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, राकेश कपूर, श्रीमती ऋतु कपूर,रवि भटनागर एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने नदियों की स्वच्छता एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी की। स्वामी जी महाराज ने नदियों को स्वच्छ रखने और तटों पर वृक्षारोपण का संकल्प कराया पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा
राकेश कपूर, श्रीमती ऋतु कपूर एवं रवि भटनागर को आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया। तत्पश्चात सभी ने माँ गंगा की आरती में सहभाग किया।