मुबारक साल गिरह
स्वप्निल संसार । रस्किन बॉण्ड अंग्रेजी भाषा के विश्वप्रसिद्ध भारतीय लेखक हैं। इनका जन्म 19 मई 1934 को के कसौली (अब हिमांचल प्रदेश में ) के फ़ौजी अस्पताल में हुआ था। वे अब्रे बॉण्ड और एरिथ क्लार्के के पुत्र हैं। उनके पिता रॉयल एयर फोर्स में थे। जब रस्किन बॉण्ड छोटे थे इनके पिता की मृत्यु मलेरिया से हो गई थी, जब वह चार साल के थे, तब उनके माता-पिता में तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी माँ ने एक हिन्दू से विवाह कर लिया। रस्किन बॉण्ड का बचपन जामनगर, शिमला में बीता। 1944 में पिता की मृत्यु के बाद वे देहरादून में अपनी दादी के साथ रहने लगे। उस समय उनकी उम्र तकरीबन दस साल थी। आज-कल वे अपने परिवार के साथ मसूरी में रहते है। उन्होने बिशप कॉटन धर्मशाला में अभ्यास किया। उनकी बहन का नाम इलन बॉण्ड और भाई का नाम विल्यम बॉण्ड है।
सम्मान
1999 में भारत सरकार ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया।
2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। अॅवर ट्रीज़ स्टिल ग्रो इन देहरा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार।
रस्किन बॉण्ड पर आधारित अनोखी पुस्तक बाज़ार में आई है, जिसमें उनकी कुछ ऐसी अनसीन तस्वीरें हैं। ‘रस्किन बांड द मसूरी इयर्स’ नाम की इस पुस्तक में उनके बचपन से बड़े होने तक की कहानी हैं। रस्किन बॉण्ड पर लिखी गई ये किताब बहुत ही खास है, क्योंकि इसमें उनके जीवन की लिखित कहानी कम और तस्वीरें ज्यादा हैं। इस किताब को अगर पिक्टोरियल बायोग्राफी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। इस पुस्तक की शुरूआत उनके जन्म से शुरू होती है, जिसमें इस लीजेंड्री मैन के नवजात शिशु होने से लेकर बचपन में अपने दोस्तों के साथ खेलने की तस्वीरे मौजूद हैं। बात चाहे दिल्ली की हो, जमशेदपुर की या फिर उनके होम टाउन मसूरी की, इन सभी शहरों में बिताए गए उनके लम्हों की तस्वीरें इस किताब में मौजूद हैं।
उनकी रचना ‘फ्लाइट ऑफ़ पिजन्स’ (कबूतरों की उडान) और ‘एंग्री रिवर’ (अप्रसन्न नदी) नामक कई उपन्यास पर फ़िल्म का रूप ले चुकी हैं। फिल्म अभिनेता/निर्माता शशि कपूर और निर्देशक श्याम बेनेगल ने 80 के दशक में ‘फ्लाइन ऑफ़ पिजन्स’ पर ही ‘जुनून’ नाम से एतिहासिक-प्रेम आधारित फिल्म बनाई गई। फिल्म निर्देशक/निर्माता विशाल भारद्वाज ने उनकी रचना ‘सुज़ैन सेवेन हसबैंड’ पर ‘ 7 खून माफ़’ रोमांटिक-थ्रिलर के साथ बाल-कथा ‘द ब्लू अंब्रेला’ नाम से भी हास्य-ड्रामा आधारित फिल्म बनाई। फोटो सोशल मिडिया से