यूं तो माणिक दत्ता के साथ अनीता गुहा की शादीशुदा जिंदगी अच्छी थी लेकिन असल जिंदगी में वह मां बनने से वंचित रह गईं। इस बार का दुख उन्हें जीवन भर रहा। कुछ सालों बाद पति की मौत हो गई और वे तनाव में रहने लगी। तनाव के बीच वह ल्यूकोडर्मा की शिकार हो गईं और पूरे शरीर पर सफेद धब्बे पड़ गए। इन धब्बों को छुपाने के लिए वे बहुत हैवी मेकअप करने लगीं थी। वे कहती थीं कि जिस मेकअप से उन्हें प्यार था बाद में उसी से उन्हें नफरत होने लगी थी। पति माणिक दत्त का असामयिक निधन होने के बाद वह बहुत ही गुमनाम सी जिंदगी जीते हुए 20 जून 2007 को 68 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गईं। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अपने आखिरी समय में वह तनाव और ल्यूकोडर्मा से इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपने करीबियों से कहा था कि अंतिम संसकार से पहले उनका मेकअप किया जाए ताकि उनके सफेद धब्बे लोग ना देख पाएं। उनकी ये अंतिम इच्छा पूरी भी की गई।एजेन्सी।