रवि कुमार वर्मा। राखी मजूमदार का जन्म 15 अगस्त, 1947 को हुआ था। ठीक उसी दिन जिस दिन देश को आजादी मिली। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कारोबारी परिवार में हुआ था। राखी ने बंगाली फिल्मो से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर वो बॉलीवुड में आयी और एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी।
अपने दौर की चर्चित अभिनेत्री रहीं राखी के लिए फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’ गाना गाया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. कभी लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन रहीं राखी आज मुंबई से दूर पनवेल के फार्म हाउस में रहती हैं। शोर-शराबे से दूर वह अब कम ही दिखती हैं, कम बोलती हैं और अपनी दुनिया में खोयी रहती हैं. आज अगर आप उन्हें देखें, तो एकबारगी पहचान भी नहीं पाएंगे. राखी के करियर की सबसे बड़ी बात यह है कि वह फिल्मों या रोल के पीछे दूसरी अभिनेत्रियों की तरह कभी नहीं भागीं. उन्होंने हमेशा ऐसे किरदार निभाये, जो दर्शकों के दिलो-दिमाग में लंबे समय तक के लिए रच-बस गये. राखी ने अपने दौर के तमाम दिग्गज फिल्मकारों और अभिनेताओं के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने 11 फिल्में कीं। सब एक से बढ़कर एक। कभी वह बिग बी की प्रेमिका बनीं, तो कभी वह उनकी मां के रूप में नजर आयीं. राखी ने हीरो की मां के रोल में भी कई यादगार भूमिकाएं निभायीं, इनमें रामलखन, खलनायक, बाजीगर, करण-अर्जुन, सोल्जर फिल्में प्रमुख रहीं। उस दौर में वह सबसे ज्यादा फीस लेनेवाली मां थीं।
राखी ने पहली शादी 1963 में अजय बिस्वास से की थी. लेकिन यह सफल नहीं रही. दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया. 1973 में गुलजार से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. लेकिन जब उनकी बेटी मेघना लगभग डेढ़ साल की थी, तब यह रिश्ता टूट गया. हालांकि दोनों में तलाक नहीं हुआ और मेघना को भी हमेशा दोनों का प्यार मिला. गुलज़ार से अलग होने के बाद अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने फिल्मों में वापसी की. राखी के लिए उनकी दूसरी पारी धमाकेदार रही, जिसमें उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. इनमें कभी-कभी, कसमें वादे, मुकद्दर का सिकंदर, त्रिशूल, शक्ति, दूसरा आदमी, जुर्माना, काला पत्थर फिल्में शामिल हैं.राखी को अपनी बात बेबाकी के साथ रखने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने इंटरव्यूज में ऐसी-ऐसी बातें कही हैं, जिसने बॉलीवुड में हलचल मचा दी।
2012 में इंटरव्यू में उन्होंने राजेश खन्ना और शशि कपूर को अपना फेवरेट को-स्टार बताया था. इसी इंटरव्यू में राखी ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को अच्छी फिल्में दीं और अमिताभ बच्चन बुरी फिल्में लेकर आये. शाहरुख खान के बारे में राखी ने इंटरव्यू में यह कहकर भी हैरान कर दिया था कि उन्होंने शाहरुख की कोई फिल्म नहीं देखी है. मालूम हो कि राखी बाजीगर (1993) और करन अर्जुन (1995) में शाहरुख की मां का किरदार निभाया था. दोनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं. राखी आखरी बार 2009 में आई फिल्म क्लासमेट्स में आई थीं। अपनी बेमिसाल अदाकारी और शख्सीयत के दम पर फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री पुरस्कार तक जीत चुकीं राखी अब शोबिज की ग्लैमरस लाइफस्टाइल से दूर शांत जीवन जी रहीं हैं।