राष्ट्रीय सिनेमा दिवस . इस अवसर पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कम पैसों में अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।
सिनेमा की भावना का जश्न मनाने के लिए 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 2022 में , मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमाघरों को महामारी के बाद सफलतापूर्वक फिर से खोलने में मदद करने वाले सिनेमा दर्शकों को ‘धन्यवाद’ के रूप में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की घोषणा की। महामारी के बाद जब सिनेमाघर खुले तब भी बहुत कम संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए घर से निकल रहे थे. यही कारण था कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहीं थीं । ऐसे में देशभर के मल्टीप्लेक्स मालिकों के एसोसिएशन ने तय किया कि वह सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का जश्न मनाएंगे. दर्शकों को थिएटर तक फिर से लाने के लिए एक दिन के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 75 रुपये रखी गयी, ताकि सिनेमा से प्यार करने वाले लोगों को थिएटर आकर इसका जश्न मनाने का मौका मिले. इसी कवायद को ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ‘ नाम दिया गया है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया है कि इस साल 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा।मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रेस रिलीज में बताया कि इस दिन दर्शक देश भर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रूपये में फिल्म देख सकेंगे। जवान, गदर 2, जेलर हो या फुकरे 3 आप इनमें से किसी भी मूवी को देखना चाहते हैं तो सिर्फ 99 रुपये के बजट में किसी भी मूवी को देख सकेंगे। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि PVR, INOX, सिनेपोलिस, मिराज और डिलाइट ने करीब चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में नेशनल सिनेमा डे में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है।
2022 में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इस ऑफर ने थिएटर्स के बाहर लोगों की भीड़ लगा दी थी। फिल्मों को इसका फायदा भी मिला था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रम्हास्त्र को नेशनल सिनेमा डे का सबसे ज्यादा फायदा मिला था और फिल्म के बिजनेस में बढ़ोत्तरी हुई थी। इस बार भी कई बड़ी फिल्में लिस्ट में शामिल है. अभी थिएटर्स में जवान, गदर 2, फुकरे 3, जेलर और अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज लगी हुई है। ऐसे में इन फिल्मों को फायदा मिलेगा का अनुमान लगाया गया है । साभार Image Source: Internet।