लखनऊ। स्वप्निल संसार। एजेंसी। रमज़ान का पाक महीना 12 मार्च से शुरू होगा,लखनऊ में सुन्नी व शिया मरकज़ी चाँद कमेटी ने अलग अलग यह ऐलान किया पहली रमज़ान 12 मार्च को होगी। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि देश के कई हिस्सों में चांद दिखने की शरई तस्दीक के बाद ही सोमवार को रोजा रखने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।