“जय माता की”बोलने से इनकार करने पर बेगमपुर क्षेत्र(दिल्ली) मे 26 मार्च को 18 साल के मदरसा छात्र दिलकश तथा उसके दो दोस्तो की कुछ लोगो ने कर दी पिटाई। दिलकश के अनुसार “वो अपने दो दोस्तो के साथ मदरसे से ३०० मीटर पर पार्क मे गया था,|तभी वहा पर कुछ लोगो ने उन्हे “जय माता की”बोलने से इनकार करने पर उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान उन लोगो मे दिलकश और उनके दोस्तो को बुरी तरह से पिटा। इस पिटाई मे दिलकश का हाथ टूट गया है।
डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक मामले को धारा 323,325 और 34 के तहत बेगमपुर पुलिस थाने मे FIR दर्ज कर लिया गया है ।उन्होने ये भी बताया की उन्हे अभी मेडिको-लीगल रिपोर्ट का इंतजार है।