बैंगलुरू। एयरो इंडिया 2017 के सफल समापन को चिन्हित करने तथा एयर शो के दौरान पिछले कुछ दिनों के सार्थक संबंधों की यादगारी के एक प्रतीक के रूप में एयरोबैटिक डिस्प्ले टीमें एकजुट हुईं। स्कैंडिनेविया टीम के ग्रुममैन जी-164 एवं याकोवलेव टीम के याक-50 के सामने पोज करते हुए सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम (एसकेएटी), याकोवलेव एवं स्कैंडिनेविया की टीमों के स्टंट पायलटों ने अपने तीन ‘स्काईकैट्स’ के साथ मनोहारी द्रश्य प्रस्तुत किया। विंग कमांडर अजीत कुलकर्णी के नेतृत्व में एसकेएटी पायलट अपने लाल फ्लाइंग चौगा में देदीप्यमान दिखे। स्कैंडिनेविया टीम के लीडर जैकोब हॉलेंडर का फ्लाइंग सूट उनके फ्लाइंग मशीन के रंग के साथ मैच कर रहा था जबकि स्काईकैट्स ने फोटोग्राफ के लिए खुद को पीले तथा नीले वायुयान के ऊपर रखा। जेज के नेतृत्व में याकोवलेव के पायलट अपने काले फ्लाइंग सूट में बहुत पेशेवर दिख रहे थे। ‘फोटो सत्र’ के बाद एसकेएटी रणबांकुरो ने दर्शकों के साथ मुलाकात की एवं उनसे हाथ मिलाए तथा स्मृति चिन्हों का वितरण किया। पसूका।