एजेंसी।बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा जब बोलते हैं, तब एक नया विवाद खड़ा हो जाता हैं।अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया।राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक के बाद एक ऐसे कई विवादित ट्वीट्स किए जिनके चलते वह मुसीबत में पड़ सकते हैं।उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिये बहुचर्चित अदाकारा सनी लियोनी का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो ऐसी कामना करते है कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है। केवल यही नही उन्होंने महिला दिवस को पुरूषों का दिवस बता डाला।