स्वप्निल संसार। लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए इसका परिचालन शुरू कर दिया। उद्घाटन प्रक्रिया के चलते इसमें आज आमजनता सफर नहीं कर पायी। लखनऊ मेट्रो पर 6 सितम्बर से आमजनता सफर कर सकेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे। लखनऊ मेट्रो अभी ट्रांस्पोर्ट नगर से चारबाग तक ही चल रही है और सुबह 6 बजे से रात10 बजे तक इसका परिचालन किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो में ऐसी व्यवस्था है कि आपातकाल में यात्री टॉक बैक के जरिए ट्रेन के ड्राइवर से बात कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो के शुभारम्भ पर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाईक, मेट्रोमैन इ श्रीधरन और प्रदेश सरकार के मंत्रीयों के साथ साथ मीडिया कर्मियों ने भी मेट्रो रेल के सफर का आनंद लिया।