स्वपनिल संसार। लखनऊ। पुलिस हमेशा वाह वाही लूटने के लिए कुछ ना कुछ अनोखे काम करती रहती है, ऐसा ही एक वाकया लखनऊ से सामने आया है जहा पर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु चतुर्वेदी (9450929168) की कार UP 32 DZ-4462 का चालान करक़े SI ने रसीद काट दी बिना हेलमेट की। यातायात माह में वाह वाही लूटने का SI पर ऐसा भूत सवार था की यह भी नहीं देखा की जिसका चालान कर रहे है वह कार से है और कार में हेलमेट लगाने की क्या ज़रूरत।