एथेटिंक फील कराने के लिए इंटीरियर की खास रेंज है मौजूद
लखनऊ । भारतीय बाजार में तेजी से बदलती हुई इंटीरियर डिजाइन की मांग तथा ग्राहको की रूचि अनुसार विभिन्न सेगमेन्ट को प्रदर्शित करने वाली चार दिवसीय फर्नीचर एवं होम डिकोर एक्सपो-2018 की शुरूआत मोती महल लाॅन्स राणा प्रताप मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में हो चुकी है। 02 फरवरी से 05 फरवरी तक सुबह 10 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सर्वोत्तम, प्रीमियम एवं ब्रांडेड उत्पाद जिनमें फर्नीचर, होम डेकोर, फर्नीशिंग आइटम से लेकर मंहगे फर्नीचर भी शामिल है। जो दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र है।
इस फेयर में लगभग 85 स्टाल 20000 वर्गफीट के विस्तृत एरिया में फैले है। जो पूरी तरह वातानुकूलित है। यह मार्केट अपने उच्च क्वालिटी के उत्पाद एवं बेहतरीन वातावरण के लिए प्रसिद्ध है साथ ही यहाॅं पर सभी उत्पादो की कीमते भी वाजिब दाम पर रखी गई है। प्रदर्शनी के प्रबन्धक ने कहा कि इंटीरियर न केवल आपके जीवन को बेहतर बनाता है अपितु घर या कार्य के स्थान को अन्दर व बाहर से खूबसूरत भी बनाता है। यहां एथेटिंक फील कराने के लिए इंटीरियर की खास रेंज मौजूद है।
विदित रहे यह एक्सपो फर्नीचर बाजार में एक अग्रणी माना जाने वाला डिजाईन ओरियन्टेड मार्केट है जो कि प्रोफेशनल के लिए आयोजित किया जाता है। यह एक्सपो एक्जीबिटस और विजिर्टस दोनो को बिजनेस का सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है इसलिए यह लोगों के लिए बेहद खास है।