लखनऊ । समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में गुरुवार को दूर-दूर से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फूलपुर और गोरखपुर की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे देर तक गूंजते रहे। अखिलेश यादव ने लोकसभा उपचुनावों में जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने वाले सभी दलों बसपा, राक्रांपा, वामदल, पीस पार्टी, निषाद पार्टी आदि का धन्यवाद किया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को भी बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इन चुनावों को जनता और लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया और कहा कि इनका संदेश देश भर में जाएगा।
समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ के डा0 लोहिया सभागार में अखिलेश यादव ने गोरखपुर से जीते सांसद प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर (इलाहाबाद) से विजयी सांसद नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल का परिचय अपने कार्यकर्ताओं से कराते हुए कहा कि इन चुनावों में जीत हजारों में नहीं, लाखों में है क्योंकि दोनों लोकसभा के 2014 में हुए चुनावों में भाजपा तीन-तीन लाख के अंतर से जीती थी। यह गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, पिछड़ों की जीत है।
अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईवीएम में खराबी आने से घंटों मतदान बाधित न होता तो समाजवादी पार्टी की जीत और ज्यादा मतों से होती। मतदाताओं का गुस्सा बैलट से चुनाव होता तो पूरा उतरता, मशीन पर यह गुस्सा नहीं उतरा। लोकतंत्र में अन्य देशों में भी बैलेट का ही प्रयोग होता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने विकास का सही रास्ता दिखाया था। गांवों और साइकिल यात्रा पर ज्यादा भरोसा है। आर्थिक प्रगति की दृष्टि से एक्सप्रेस-वे एक बड़ा उदाहरण हैं। लखनऊ में कम समय में मेट्रो चल गई, दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद में मेट्रो बन रही है। गाजियाबाद में इलेवेटेड 6 लेन की सड़क बनी है। समाजवादी सरकार में ही 1090 वूमेन पावर लाइन, 100 यूपी डायल सेवाएं शुरू हुई। समाजवादी पेंशन पुनः सरकार बनने पर 2 हजार रूपये होगी। इसी सरकार में फल, अनाज, मंड़ियों की स्थापना की गई ताकि किसान अपने उत्पाद को बाजार में लाकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकें। समाजवादी सरकार में किसान-गांव के विकास के लिए प्रदेश के बजट में 75 प्रतिशत धनराशि रखी गई थी। आक्सीजन के अभाव में गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सरकार संवेदनशून्य रही। समाजवादी सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी। मेडिकल कालेज खोले।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के डा0 संजय निषाद ने कहा कि गोरखपुर में नारा लगता मिला-‘‘गरीबों के सम्मान में अखिलेश मैदान में‘‘ पीस पार्टी के अध्यक्ष डा0 अयूब ने कहा कि भाजपा की बांटने और लड़ाने वाली राजनीति के खिलाफ जो जनादेश आया है। उससे सामाजिक परिवर्तन के संकेत मिलते हैं। अल्पसंख्यकों में खौफ था। अखिलेश जी ने दूर कर दिया है।
कार्यक्रम में सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, इन्द्रजीत सरोज, बलराम यादव, राजेंद्र चौधरी, आर के चौधरी, अरविन्द सिंह गोप, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, नरेन्द्र वर्मा, रामसुन्दर दास निषाद, राकेश प्रताप सिंह, एसआरएस यादव, अर्जुन आर्य (मध्य प्रदेश) आनन्द भदौरिया, सुनील यादव साजन, डा0 वासुदेव यादव, राजेश यादव, डा0 राजपाल कश्यप, संग्राम यादव, उदयवीर सिंह, नफीस अहमद, संतोष यादव सनी, आशीश यादव, दयाराम प्रजापति, दिग्विजय सिंह देव, अतुल प्रधान, मो0 एबाद, श्रीमती जरीना उस्मानी, श्रीमती गीता सिंह, राहुल सिंह, गौरव दूबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
