स्वप्निल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर। कठुआ-उन्नाव और सूरत के रेप कांड को ले कर लोगो मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ में भी प्रदर्शन लगातार जारी है। लखनऊ के हज़रतगंज में बापू की प्रतिमा पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
देश में जम्मू कश्मीर में 8 साल की मासूम बच्ची और उन्नाव व सूरत के रेप कांड के मामले को लेकर गुस्से का माहौल है। सामाजिक संगठन अपना विरोध दर्ज करा रहे है । यह मांग हो रही है कि देश मे ऐसी घटनाओं पर रोक लगे और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा का प्रवधान हो।