बाॅलीवुड में काफी चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 को नई दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में पली-बढ़ी स्वरा आज बाॅलीवुड में अच्छी पहचान बना चुकी है। अपनी दमदार एक्ंिटग और लीक से हटकर भूमिका निभाने के चलते उन्हें फिल्मी आलोचकों की भी भरपूर तारीफ मिली है। हालांकि स्वरा कई विवादों में रही हैं। वर्ष 2018 की शुरूआत में ही संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत में जौहर वाले दृश्य को अनुचित बताया था। उन्होंने कहा था कि जौहर जैसी प्रथा को महिमा मंडित नहीं किया जाना चाहिए। स्वरा इस फिल्म में महिलाओं की पेश की गयी छवि से भी नाराज थीं। उनकी इस प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हुई क्योंकि पद्मावत के विरोध में करणी सेना और कथित हिन्दूवादी संगठन आंदोलन कर रहे थे। स्वरा काफी फैशनेबल हैं लेकिन उन्हें हील्स पहनने से डर लगता है। उनके जन्मदिन पर फिलहाल अच्छी बाते ही याद की जा रही हैं। (हिफी)
