महापौर संयुक्ता भाटिया ने विकलांगजनो हेतु हेल्पलाइन 1800 120 0651 जारी की ………
विष्णु दयाल शिक्षा समिति की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएं !
लखनऊ। स्वप्निल संसार। विष्णु दयाल शिक्षा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश विकलांग मंच के सहयोग से 21 मई 2018 को विकलांग जनों हेतु हेल्पलाइन 1800 120 0651 जारी की गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ थीं। इस कार्यक्रम में सुधीर हलवासिया सत्या सिंह सेवानिवृत पुलिस निरिक्षक अखिलेन्द्र कुमार उपायुक्त एवं संयुक्त निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग श्रीमती संगीता कुमार चेयरमैन एस आई डी डॉ अमित कुमार राय जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ उमेर उस्मानी उपाध्यक्ष ऐजीस लिमिटेड, डॉ अवधेश यादव संस्थापक.सचिव विष्णु दयाल शिक्षा समिति सूरज कुमार यादव सचिव उत्तर प्रदेश विकलांग मंच तथा प्रियंका सिंह कार्यक्रम प्रबंधक विष्णु दयाल शिक्षा समिति उपस्थित थे । कार्यक्रम में वाटर ऐड से फारुख अली ,रेनू मिश्रा लेप्रोसी मिशन वर्ल्ड विज़न इंडिया, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्थाओं ने आपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
जरुर पढ़िये
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/nipahvirus
सर्वप्रथम संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ को डॉ अवधेश यादव संस्थापक.सचिव विष्णु दयाल शिक्षा समिति द्वारा पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ अवधेश यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि विष्णु दयाल शिक्षा समिति शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण सामूहिक जागरूकता और वकालत प्रयासों के माध्यम से विकलांग जनों के सशक्तिकरण के लिए 2004 से काम कर रहा है।
इस अवसर पर संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ ने उल्लेख किया कि.सूरज कुमार यादव ने वार्ता में हेल्प लाइन के क्रियान्वन पर चर्चा की तथा इससे विकलांग जनों को मिलने वाले लाभ के विषय में भी बताया। अन्तः में डॉ अवधेश यादव ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि हर विकलांग व्यक्ति समाज में योगदान दे सकता है अगर मौका दिया जाये।