पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कश्मीर को ‘पाकिस्तान की कंठ शिरा’ करार दिया,और यह भी बोला कि भारत के साथ इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।हुसैन ने ‘पाकिस्तान दिवस’ परेड समारोह में कहा, पाकिस्तान शांतिप्रिय देश हैं और हम सभी देशों खासकर पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं।यह भी कहा कि कश्मीर ‘पाकिस्तान के गले की नस’ है लेकिन उनका देश लंबे से लंबित इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास जारी रखेगा।पिछले साल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और कश्मीर को ‘पाकिस्तान की ‘कंठ शिरा’करार दिया था। साल 2014 में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने भी कश्मीर मुद्दे को ‘पाकिस्तान कंठ शिरा’ करार दिया था।