शाहरूख खान की फिल्म फैन फिल्म रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहरूख ने सही मायने में खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है।इस फिल्म में उन्होने दोहरी भूमिका की है और वह दोनों भूमिकाओं में बखूबी जंचे है।फिल्म दर्शकों की उम्मीद से ज्यादा खरी उतरती नजर आई है।फिल्म का पेस और इसकी एडिटिंग जबरदस्त है।
फैन फिल्म की कहानी है एक सुपरस्टार के एक ऐसे फैन की जो खुद को उस सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन मानता है और उसके जन्मदिन पर उससे मिलने जाने का प्लान बनाता है। फैन अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए घंटों उनका इंतजार करता है। फैन गौरव खन्ना,आर्यन खन्ना (एक्टर) का सबसे बड़ा फैन है। फैन होना उसका हक है। लेकिन कहानी वहां से ट्विस्ट लेती है जब गौरव अपने हक को जताने की कोशिश करने में अपनी लक्ष्मण रेखा यानि लिमिट क्रॉस कर देता है।






























Users Today : 1371
This Month : 32799
Total Users : 1018845





















































