मुख्य सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया-
लखनऊ- आंकाक्षा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार एवं उनकी पत्नी डा0 प्रीति कुमार अध्यक्ष आकांक्षा समिति उ0प्र लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान कर शिविर में प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में मुख्य सचिव राजीव कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ कौशलराज शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अवनीश सक्सेना, अपर जिलाधिकारी (ट्रांन्स गोमती) अनिल कुमार, समेत विभिन्न अधिकारियों ने रक्तदान किया।
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/जगजीत-सिंह/
उक्त रक्तदान शिविर में लगभग सौ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को अध्यक्ष आकांक्षा समिति उ0प्र0 डा0 प्रीति कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से कराया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष आई0ए0एस0 एसोसिएशन प्रवीण कुमार, अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल, सचिव आई0ए0एस0 एसोरिएशन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार, मण्डलायुक्त अनिल गर्ग, परिवहन आयुक्त पी0गुरू प्रसाद, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रभु नारायण सिंह, अध्यक्ष आकांक्षा समिति जनपद लखनऊ एवं पत्नी जिलाधिकारी लखनऊ श्रीमती सुहानी शर्मा सहित आकांक्षा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।