पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 03 दिवसीय पुलिस समर कैम्प-2018 का समापन
26.05.20188 को ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस समर कैम्प-2018 का समापन गाजियाबाद में किया गया। उक्त अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस समर कैम्प के अन्तर्गत आज 12 जनपदों में (लखनऊ, कानपुर नगर, झाॅसी, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ बरेली, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद) में यूनीसेफ के सहयोग से दिनांक 24.06.2018 को कार्यक्रम आरम्भ हुए थे, जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आज उक्त सभी 12 जनपदों में योग, डायल 100 एवं पीआरवी की कार्यप्रणाली, पुलिस संचार प्रणाली, ड्रोन कैमरा, पुलिस डाग स्क्वाड का प्रदर्शन, चित्रकला प्रतियोगिता, बाल अपराधों के प्रति जागररूगता तथा ए/वी फिल्म स्क्रीनिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस समर कैम्प-2018 के समापन अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण है। पुलिस समर कैम्प की सफलता को देखते हुए माह दिसम्बर में प्रदेश के सभी जनपदों में शरद कालीन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र वितरित किये।