ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का बोइसे इडाहो में निधन हो गया है।जॉर्ज केनेडी 91 साल के थे। केनेडी के निधन की खबर की पुष्टि उनके पौत्र कोरी शेंकल ने अपने फेसबुक पेज पर की है। शेंकल ने लिखा, ‘मैंने 14 वर्ष तक अपने दादा-दादी की देखभाल की। मैं अपने दादा के साथ कई कारोबारी यात्राओं और फिल्मों की शूटिंग पर गया..मेरे पास बहुत सी यादें हैं और मैं उन्हें हमेशा के लिए सहेज कर रखूंगा ।’