पनामा पेपर्स के खुलासों ने अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है।इन पेपर्स के खुलासों के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी ने इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि ज्यादातर सेलिब्रिटीज और दिग्गजों ने इन खुलासों को खारिज कर दिया है।उनका कहना है कि इन्हें गलत तरीके से फसाया जा रहा है।पनामा पेपर्स ने ब्रिटेन और आइसलैंड में राजनीतिक भूचाल मचा दिया है|आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंडुर डेविड गुन्नलॉगसन को अपना पद छोड़ना पड़ा। चीन ने तो इंटरनेट को ही सेंसर कर दिया।